21 मार्च चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज |election

21 मार्च को होने वाले ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज

भागलपुर ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एक सवल और संपन्न संस्थान है । यह एक व्यापारिक वर्ग का संगठन है ।इसमें हर 3 वर्ष पर चुनाव किए जाते हैं । इस बार 2022 -2025 का चुनाव

Eastern Bihar Chamber of Commerce
Eastern Bihar Chamber of Commerce

21 मार्च को रखा गया है । इसको लेकर श्रवण कुमार बाजोरिया जो मारवाड़ी समिति के अध्यक्ष और टैक्सटाइल्स मेंबर ऑफ कॉमर्स के भी अध्यक्ष रह चुके हैं, उन्होंने कहा है कि चुनाव में दो दल होते हैं दोनों खेमे में 24  सदस्य होते हैं। 12 से ज्यादा जिस दल में मतदान होता है वह टीम 3 साल के लिए कार्य करती है।  अपने लिए श्रवण कुमार बाजोरिया ने मतदान करने की अपील की । इस मतदान में श्रवण कुमार बाजोरिया शरद कुमार सालारपुरिया विनोद कुमार अग्रवाल सुशील कुमार केजरीवाल ओमप्रकाश कनोडिया सुभाष चंद्र वर्मा पंकज टंडन के अलावे कई सदस्य अपने भाग्य को आजमा रहे हैं । बता दें कि इस बार नाथनगर और नवगछिया को भी जोड़ा गया है

Leave a Comment