Air Force Vacancies | इंडियन एयरफोर्स में 317 पदों की रिक्तयाँ

img 20220530 wa0000

इंडियन एयरफोर्स /Air Force / में 317 पदों की निकली वैकेंसी ।

इंडियन एयर फोर्स /Air Force / ने AFCAT 02/ 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है|

इसके जरिए 317 रिक्त पदों को भरा जाएगा ।

इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2022 तक

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

इसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता।/Air Force /

मान्यता प्राप्त संस्थानों से B.tec/ B.e/12वीं/ की डिग्री हासिल की हो|

संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं |

उम्मीदवार की आयु सीमा के बारे में जाने।/Air Force /

फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
ग्राउंड ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी जाने ।

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 देना होगा |
जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी

एनसीसी विशेष प्रविष्ट और मौसम विज्ञान के लिए कोई शुल्क नहीं भरना होगा

आवेदन शुल्क कोई नगद या चेक या डिमांड ड्राफ्ट डीडी के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा

उम्मीदवारों को पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट भी से भी गुजरना होगा / देना होगा।

वेतनमान राशि के बारे में जाने ।/Air Force /

इन पदों के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 56100 से ₹1,77,500 प्रति माह वेतन दिया जाएगा ।

इच्छुक उम्मीदवार के लिए आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट

https://afcat.cdac.in/AFCAT/ के माध्यम से आखरी तारीख 30 June 2022 से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं |

चयन की प्रक्रिया के बारे में जाने ।/Air Force /

चयन ऑफलाइन परीक्षा , शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा ।
चयनित उम्मीदवारों को जुलाई के 2023 के पहले सप्ताह में प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण
ट्रेनिंग वायु सेना अकादमी डूंडीगल हैदराबाद में दिया जाएगा |/Air Force /

 

https://youtube.com/channel/UCsQk8U4RKJfbUNsJqqXvGmQ

प्रशिक्षण वर्ग का द्वितीय दिवस शुरू |

गणपतराय सलरपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में प्रशिक्षण वर्ग का द्वितीय दिवस शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति के तत्वावधान में प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ संगठन मंत्री ख्यालीराम, रोहतास विभाग के निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार एवं सतीश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। … Read more

जल्द होगा बाल विधान सभा का आयोजन

भागलपुर मे 28 मई को बाल विधान सभा का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ भागलपुर के बच्चे इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इसको लेकर जिला स्कूल प्रांगण में डीईओ संजय कुमार की अध्यक्षता में कई शिक्षकों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीईओ संजय कुमार ने कहा कि … Read more

बीपीएससी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक |BPSC Exam|

Bpsc,Exam,2022,May

08 मई को आयोजित होने वाली बीपीएससी की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

भागलपुर :- 8 मई रविवार को आयोजित होने वाली बीपीएससी /BPSC  परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा भवन में कई अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिसमें बीपीएससी /BPSC परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई । BPSC/ बीपीएससी की आयोजित परीक्षा रविवार 8 मई को सुनिश्चित है, जिसमें 55 केंद्रों पर 27 हजार परीक्षार्थी उपस्थित होंगे। जिसको लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी कर ली गई है |

दंडाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।इस बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे डीडीसी प्रतिभा रानी ,एसडीएम धनंजय कुमार, डीटीओ परवेज अख्तर, डीएसपी प्रकाश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के अलावे सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं सभी 55 केंद्रों के केंद्राधीक्षक मौजूद थे।

LIC Privatization | Lic निजीकरण के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन |

img 20220504 wa0001

LIC के निजीकरण के खिलाफ तिलकामांझी चौंक पर ऐक्टू ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी का फूंका गया पुतला

 

भागलपुर :-LIC में निजीकरण की प्रक्रिया शुरु किए जाने के खिलाफ स्थानीय तिलकामांझी चौक पर ऐक्टू ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भाजपा सरकार लगातार हर विभागों का निजीकरण कर रही है यह कतई ठीक नहीं साथ ही साथ समाज में सांप्रदायिक विद्वेष का जहर घोल कर आम लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है।

AICCTU कार्यकर्ता
AICCTU कार्यकर्ता

मजदूर हित के कानून को खत्म कर कारपोरेट पक्षीय लेबर कोर्ट बना लागू किया जा रहा है। रोजगार छीना जा रहा है ,महंगाई बेरोजगारी छटनी ने मजदूरों को परेशान कर रखा है। इसके खिलाफ आज हम सभी एकजुट होकर वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं

ऐक्टू के सभी कार्यकर्ताओं ने LIC कर्मियों का साथ देते हुए हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया है। विरोध प्रदर्शन करते हुए ऐक्टू कार्यकर्ताओ ने केंद्र की मोदी सरकार का पुतला भी फूंका। कार्यक्रम में एक्टू के कई अधिकारी, कार्यकर्ता और असंगठित – संगठित क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष कामगार शामिल थे।

https://hindbihar.com/बिहार-सरकार-द्वारा-निशुल/