यहां मना सकते हैं बिना कपड़ों वाला हॉलीडे और हनीमून सफर में कपड़े नहीं पहनने की है आजादी| No Cloth Holiday on Cruise

img 20220820 wa0000

बिना कपड़ों वाली हनीमून:- No Clothes Holiday on Cruise :

यह  अपनी बड़ी नाव में मेहमानों को कपड़े उतारने की इजाजत देता है |बिना कपड़ों वाली यह बिग बोट ट्रिप अगले साल 2023 में फ्लोरिडा में 12 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगी |

 London (लंदन):- बिना कपड़ों  की छुट्टी मनाने की चाहत रखने वाले प्रकृति को मौका है | वह एक सफर के लिए पूरा क्रूज [Cruise] बुक कर सकते हैं|

इस क्रूज Cruise पर कपड़े पहनने की कोई जरूरत नहीं है वही यह अपनी बड़ी नाव cruise में मेहमानों को कपड़े उतारने की इजाजत देता है | वहीं जिन तटों पर यह क्रूज़ ले जाएगा वहां पर भी प्रकृति प्रेमी कपड़े पहने की मजबूरी से मुक्त होंगे|

https://www.facebook.com/hindbihar/

उड्डयन मंत्री भागलपुरवासी के बीच बैठक आज | Bhagalpur Airport

img 20220406 wa0003

 

दिनांक 5 अप्रैल 2022 को 15 वॉ दिन भी धरना स्थल पर धरना जारी रहा

धरना स्थल पर अशोक सिंह, योगेश यादव ,रतन राय, सुबोध मंडल एवं समिति के अन्य सदस्यो के द्वारा सुबह से ही धरना स्थल पर डटे रहे

वहीं दूसरी ओर प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर के तत्वावधान में, जिलाधिकारी के साथ समिति के शिष्टमंडल कि बैठक अपनी कार्यालय (वेश्म) में सुबह 10:30 बजे रखा गया। प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर मीटिंग प्रारंभ करने से पहले उन्होंने शिष्टमंडल से पूछा कि आप लोगों का कार्यक्रम क्या है । उन्होंने इस बात पर सहमति जताई की भागलपुर से हवाई जहाज सेवा प्रारंभ होना चाहिए। क्योंकि यह भागलपुर की आम समस्या है ।समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हम लोगों ने आप के आंदोलन को देखा व पढ़ा |

Hind bihar,Bhagalpur airport,Airport news,Bihar news,Ghantaghar

भागलपुर की सभी समितियां और संस्थाएं एवं भागलपुर की जनता आपके साथ है। क्योंकि हम लोगों की समस्या यह है कि ,हम लोग एयरपोर्ट से तत्काल एयरपोर्ट का संचालन करवा दें या नए एयरपोर्ट के लिए जगह खोजा जाए। समिति के शिष्टमंडल मैं संयोजक कमल जसवाल ने कहा हमें तत्कालिक हवाई सेवा जारी की जाए, और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए । सहसंयोजक डॉक्टर आनंद मिश्रा ने कहा जो एयरपोर्ट भागलपुर में है, उसका क्या होगा जोकि 205 एकड़ भूमि में व्यवस्थित है ।अतः नए एयरपोर्ट की तैयारी की जाए ,इसके साथ ही पुराने एयरपोर्ट से हवाई सेवा अभिलंब शुरू किया जाए। ताकि भागलपुर के आम लोगों की समस्या का समाधान हो सके। शिष्टमंडल में भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति के कोर सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, प्रोफेसर मनोज सिन्हा ,सोनू घोष, जयनंदन आचार्य ,अशोक गुप्ता ,पवन कुमार साह, इंजीनियर मिथिलेश कुमार, लालू शर्मा, निरंजन साह, नारायण कनोडिया, शंभू कुमार आदि उपस्थिति थे कोर कमेटी के अलावा भागलपुर के प्रबुद्ध जान चंदन कर्ण, कांति पाठक, संगीता तिवारी, डॉ राजीव कुमार साह, विजय यादव, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, प्रोफेसर रोज ,आदि अनेक जनमानस लोग उपस्थित थे।

Hind bihar,Bhagalpur airport,Airport news,Bihar news,Ghantaghar

जिलाधिकारी ने कहा इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हम सरकार को अनुरोध पत्र भेजेंगे। एवं उड्डयन मंत्री के साथ जो भी वार्ता होगी उस का रिक्वायरमेंट को पूरा करने का प्रयास करूंगा ।ताकि भागलपुर की जनता के लिए वायुयान सेवा उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में  भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति की एक शिष्टमंडल दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है |

आज  उड्डयन मंत्री भारत सरकार माधवराव सिंधिया के साथ बैठक रखी गई है | इस बैठक में कोर कमेटी की ओर से प्रतिनिधि करने कमल जसवाल ,

डॉक्टर आनंद मिश्रा,

प्रोफेसर सुरेश प्रसाद यादव,

अभय कुमार घोष,

लालू शर्मा एवं जयनंदन आचार्य के साथ भागलपुर के सांसद  अजय कुमार मंडल रवाना हुए हैं

ताकि भागलपुर के लिए जो संघर्ष समिति हवाई सेवा के लिए कार्य कर रही है ,भागलपुर की जनता को उसका लाभ जरूर मिले।

 

Vedio news के लिए LINK पर click करें ।

https://youtube.com/c/HindBihar

 

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 38वां स्थापना उत्सव मनाया गया | Akhil bhartiya Marwari yuva manch

img 20220123 wa0003

  आज अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 38 वां स्थापना उत्सव भागलपुर में मनाया गया। 20 जनवरी 1985 से प्रारंभ हुआ मंच आंदोलन आज एक सशक्त संगठन के रूप में देश के साथ विदेशो में भी अपना परचम लहरा रहा है। संगठन की देश विदेश में फैली 772 शाखाएं विभिन्न सामािजक कार्यों को अंजाम … Read more

सलेस्को क्लब सदस्यों द्वारा किया गया नए साल की शुरुआत पर कार्यक्रम

img 20211227 wa0007

  सलेस्को क्लब सदस्यों द्वारा नए साल के आगाज पर कार्यक्रम हिंदुस्तान क्लब में किया गया। दुनिया में नया साल 2022 नई उम्मीदों के साथ दस्तक दे रहा है । साल 2021 इतिहास हो गया। गुजरे साल में दुनिया ने कोरोनावायरस का सामना किया । नए साल से नई उम्मीद लेकर आएगा।घड़ी की सूई अब … Read more

अखरोट खाने के फायदे और नुकसान

अखरोट/ walnut के फायदे और नुकशान

अखरोट / walnut  को ड्राई फ्रूट्स का राजा कहा जाता है । इसे खाने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है । डायबिटीज को  दुर करता है अखरोट/walnut कैंसर के खतरे को कम करता है अखरोट/walnut दिल का भी ख्याल रखता है अखरोट/walnut कब्ज को दूर करता है अखरोट /walnut इम्यूनिटी पावर को बुस्ट … Read more