स्नातक पार्ट 1 परीक्षा फॉर्म के लिए लिंक में डिटेल्स डालने पर बदल जाता विषय

 

स्नातक पार्ट वन परीक्षा फॉर्म के लिए 23 जनवरी से ही फॉर्म डाउनलोड करने का दिया जाना था विकल्प ।

बता दे एसएम कॉलेज की  छात्रा ने परीक्षा नियंत्रक से तथा प्रति कुलपति से  शिकायत किया कि फॉर्म डाउनलोड करने में भारी गड़बड़ी हो रही है।

स्नातक पार्ट वन (सत्र 2020- 2023) के दिए गए वेबसाइट परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करने में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें  तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी(TMBU)  से फॉर्म पंजीयन जो लिंक छात्रों को दिया गया है । छात्र अपना पंजीयन नंबर अपना डालते हैं तो विषय बदलने की शिकायत लगभग छात्रों में आ रही है। और साथ ही साथ वेबसाइट में और भी कुछ गड़बड़ियां पाई गई है।

जैसे फॉर्म डाउनलोड का विकल्प नहीं है जबकि परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (यूएनआईएस) की एजेंसी को 24 जनवरी से फॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। इस कारण से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Leave a Comment