मकर संक्रांति के अवसर पर गरीबों को भोजन एवं वस्त्र देकर त्यौहार मनाया गया

 

गौथल पब्लिक स्कूल पीरपैंती में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर गरीबों और असहाय लोगों को भोजन एवं वस्त्र देकर त्यौहार मनाया गया

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा सिंह साथ डॉ. आदित्य सिंह ने कहा मुझे ऐसे कार्य करने में मन को तसल्ली मिलती है और बड़ों का आशीर्वाद भी

प्राचार्य डॉ. प्रतिमा सिंह
                                       प्राचार्य डॉ. प्रतिमा सिंह

डॉ. प्रतिमा सिंह पत्रकारों से बात करने के दौरान कही कि मैं जिस प्रकार छात्र-छात्राओं को शिक्षा के स्तर से भविष्य को उज्जवल करने की काम करती आई हूं । उसी प्रकार मैं अपने क्षेत्र पीरपैंती के नगर पंचायत की विकास को लेकर काया पलटना चाहती हूं

बस एक बार मुझे क्षेत्र में कार्य करने की, क्षेत्र की समाज एवं जनता द्वारा मौका मिले तो मैं अपने द्वारा पीरपैंती के विकास को लेकर मन धन लगाकर लगा दूंगी

गौथल पब्लिक स्कूल

त्योहार के अवसर पर डॉ आदित्य सिंह और डॉ प्रतिमा सिंह ने खुद अपने हाथों से खाना परोसा और कंबल बांटे ।

img 20220114 wa0010
बता दें कि डॉ प्रतिमा नगर पंचायत पीरपैंती से चुनाव लड़ना चाहती है ।  गरीबों एवं निसहाय लोगों की सेवा निस्वार्थ भाव से करना चाहती है । इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक गण भी मौजूद थे !

Leave a Comment