बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉप 10 में लड़कों ने मारा बाजी

न्यूज डेस्क:          बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से आज उच्च विद्यालय 10th बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया है। रिजल्ट जारी करने के साथ BSEB 10th टॉपर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है। बिहार सरकार की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।

इस बार बिहार बोर्ड 10th परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र – छात्राएं शामिल हुए। पूर्णिया के रहने वाले जिला स्कूल पूर्णिया इस वर्ष शिवांकर कुमार ने 489 अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है। समस्तीपुर के आदर्श कुमार 488 नंबर के साथ सेकंड टॉपर है। सिमुलतला आवासीय स्कूल जमुई आदित्य कुमार 486 अंक के साथ तीसरा टॉपर है। मधुबनी के सुमन कुमार 486 अंक प्राप्त कर पूर्वे चौथा टॉपर है। एकमा के पलक कुमारी 486 अंक प्राप्त कर पंचवा टॉपर है। वैशाली के साजिया परवीन 486 अंक प्राप्त कर छठे टॉपर है।जहानाबाद जिला के अजीत कुमार 485 अंक प्राप्त कर सातवां टॉपर है। केवरा के राहुल कुमार 485 अंक प्राप्त कर आठवां टॉपर है। हरेराम कुमार 484 अंक प्राप्त कर नौवां टॉपर है। औरंगाबाद के सेजल कुमारी 484 अंक प्राप्त कर दसवां टॉपर है। कुल मिलाकर कहे तो टॉप 10 टॉपर में लड़कों का जलवा रहा।

bihar board toppers list(1)

वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड 10th में सफल छात्रों का रिजल्ट 81.04 फीसदी रहा था। जिसमें लड़कियों का जलवा रहा था । टॉप 5 में से 4 लड़कियों का स्थान रहा था।

वही इस साल बिहार मैट्रिक परीक्षा का घोषित परिणाम में ‌लगभग 83 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। पिछले साल का रिजल्ट साल 2023 के मुकाबले 1.16 फीसदी अधिक रहा। इस वर्ष 4,52,302 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है, जिनमें लड़के 2,52,846 और लड़कियां 1,99,456 हैं। इसी तरह, द्वितीय श्रेणी में 5,24,965 ने बाजी मारी, जिनमें 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां हैं। कुल 3,80,732 छात्रों को तृतीय श्रेणी मिला है, जिनमें 1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियां हैं। लगभग 21,843 पास श्रेणी में हैं।

फेल हुए छात्रों को मिलेगा मौका    
अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो तो निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्रों को कुछ ही दिन में कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए फॉर्म अप्लाई होगा और उन्हें पास होने का दुबारा मौका मिलेगा। इस तरह छात्रों का साल बर्बाद होने से बच जायेगा।

Leave a Comment