बांका बेलहर उप डाकघर में हुई कोर बैंकिंग सुविधा शुरू

बांका प्रखंड स्थित बेलहर डाकघर को कोर बैंकिंग की सुविधा से जोड़ दिया गया है। कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन आरपी प्रसाद डाक अधीक्षक भागलपुर और उदय नारायण चौधरी डाक निरीक्षक के द्वारा फीता काटकर कोर बैंकिंग सेवा प्रारंभ किया।

आर पी प्रसाद ने बताया कि आज से इस डाकघर को पूरे भारत डाक सेवा से जोड़ दिया गया है। डाकघर के सभी ग्राहक अपने खाते से पूरे भारत में कहीं से भी संचालन कर सकते हैं, और किसी दूसरे डाकघर के ग्राहक भी एक दिन में ₹50000 तक जमा निकासी कर सकते हैं।
कुछ दिनों में यहां इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का भी काम शुरू कर दिया जाएगा।

जिससे लोगों को घर बैठे बैंकिंग की सारी सुविधाएं मिलेगी ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री आरपी प्रसाद ने बेलहर के आम जनों का धन्यवाद किया और आगे से डाकघर में अच्छी सुविधा प्रदान करने की भरोसा भी दिया।
मौके पर उपस्थित तमाम डाकघर के उप शाखा के कर्मी जोसेफ बेसरा शाखा डाकघर बसमाता, उमेश प्रसाद चौधरी शाखा डाकघर टेंगरा, संजय कुमार शाखा डाकघर बारा, जय नारायण शाखा डाकघर बसमाता एमडी, मृत्युंजय रनर शाखा बसमाता, उमाशंकर पंडित शाखा डाकघर मटिहानी, नीलम यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Comment