इस दिवाली हीरो इलेक्ट्रिक ने शानदार ऑफर पेश किया है इस ऑफर के तहत बैटरी से चलने वाली स्कूटर मुफ्त में घर ले जा सकते हैं।
-
कंपनी दे रही हैं महीने में 30 इलेक्ट्रिक स्कूटर
-
वारंटी 5 साल की वह भी एक्सडेंट
भारत की बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Hero electric इस दिवाली पर अपने ग्राहकों को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है ।
लकी ड्रा के तहत महीने भर चलने वाला यह ऑफर Hero electric का है
ऑफर 7 अक्टूबर से शुरू हो गई है कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ऑफर 7 नवंबर तक चलेगा
Hero Electric के किसी भी मॉडल की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के साथ ही ग्राहकों स्वत: इस ऑफर का लाभ मिलेगा
कैसे काम करेगा ऑफर
यह ऑफर का लाभ सिर्फ कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाला ग्राहक को होगा , कंपनी महीने भर हर एक रोज लकी ड्रॉ निकालेगी , जिनमे चयनित उस व्यक्ति को उसके स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस रिफंड कर दी जाएगी, और वह अपना स्कूटर मुफ्त में ले जा सकेगा ।
वारंटी 5 साल की
कंपनी फेस्टिवल ऑफर के तहत सभी टू व्हीलर मॉडल पर ग्राहकों को 5 साल के एक्सटेंडेट वारंटी दे रही है ।