Skip to content
गोराडीह के 15 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए पाँचवे दिन 1775 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया !
भागलपुर ;
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर भागलपुर जिला के सातवें चरण
में होने वाले पंचायत चुनाव कार्य में नामांकन प्रक्रिया गोराडीह
प्रखंड में जारी है , प्रत्याशियों ने अपने- अपने समर्थकों के साथ
विभिन्न पदों के लिए पर्चा दाखिल किया । नामांकन कराने में
परेशानियों का सामना न करना पड़े । इसके लिए हेल्प डेस्क
बनाया गया था । चुनाव आयोग के मुताबिक गोराडीह के 15
पंचायतों से मुखिया पद के लिए पांचवे दिन 140 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया ।
सरपंच पद के लिए 90 अभ्यार्थी एवं वार्ड सदस्य के लिए 981
अभ्यार्थी, पंच पद के लिए 425 एवं पंचायत समिति के लिये
139 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया वही पहले दिन विभिन्न
पदों के लिए 217 जबकि दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 535
तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 1047, चौथे दिन विभिन्न पदों
के लिए 1468 और पांचवे दिन विभिन्न पदों के लिए 1775
प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया ।
अभी तक विभिन्न पदों के लिए कूल 5042 प्रत्याशियों ने पर्चा
दाखिल किया हैं । प्रखंड परिसर में नामांकन प्रक्रिया शांति
सदभाव के साथ सम्पन हो इसको लेकर जिला प्रशासन के
निर्देश पर गोराडीह थानाध्यक्ष आसुतोष कुमार अपने दल बल के
साथ उपद्रब मचाने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रहे है जिससे
नामांकन में किसी भी तरह का बाधा उत्पन न हो !
Post Views: 911