रेलवे उप महाप्रबंधक से भागलपुर से परिचालन शुरू करने का किया अनुरोध

 

बीते दिन सोमवार को ईस्टर्न रेलवे हावड़ा के उप महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव से ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज भागलपुर, सह जेड आर यू सी सी सदस्य श्रवण बाजोरिया की बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में हुई ।

 

बैठक में ईस्टर्न रेलवे  अधिकार क्षेत्र में आने वाली यात्री सेवाओं

और परिचालन में सुधार एवं सुविधाओं पर चर्चा हुई । साथ ही

साथ श्रवण बाजोरिया द्वारा बैठक में सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में

समग्र सुधार के लिए विचार प्रकट किया गया । तथा भागलपुर

से नई दिल्ली के लिए “राजधानी एक्सप्रेस”  भागलपुर से पटना

और हावड़ा के लिए “जनशताब्दी” एवम काफी दिनों से बंद

“अपर इंडिया एक्सप्रेस” का परिचालन शुरू तथा

“टेकानी”  रेलवे यार्ड में बेहतर सुविधा देने का अनुरोध उप महाप्रबंधक से

किया । बैठक में उप महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने कहा  यात्री

परामर्श दात्री समिति (जेडआरयूसीसी) उच्च स्तर की एक

समिति है जो रेल यात्रियों की आवश्यकता के मद्देनजर सेवाओं

में सुधार के लिए रेलवे को उचित परामर्श देती है। साथ ही

उन्होंने आश्वासन दिया , कि समिति द्वारा रखी गई मांगों और

सुझावों पर जल्द लागू करने का प्रयास करेंगे । ऐसे भी मालदा

रेल मंडल में भागलपुर एक मुख्य स्टेशन है । जिसमें हम बेहतर

सुविधाएं देने का भरपूर प्रयास करेंगे ।

चेंबर अध्यक्ष अशोक भिवानी वाला महासचिव रोहित

झुनझुनवाला डीआरयूसीसी अभिषेक जैन ने श्रवण बाजोरिया

को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने चेंबर की ओर से अपनी

मांगों को उप महाप्रबंधक के समक्ष रखा !

Leave a Comment