GST Council Meeting:कपड़े में GST दर बढ़ोतरी से टली

 

GST परिषद ने टेक्सटाइल (textile) पर GST को 5% से बढ़ाकर 12% नहीं करने का सर्वसम्मति से फैसला किया ।

 

इस फैसले से आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि जूते चप्पल पर टैक्स बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया गया ।

टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज
टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज

इस फैसले का इस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भागलपुर ने स्वागत किया है।वहीं उन्होंने इस फैसले को वक्त की जरूरत बताया है।

अशोक भिवनिवाला
अशोक भिवनिवाला

चेम्बर अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला ने इस फैसले का बिहार भर के व्यापारियों की और से स्वागत करते हुए कहा कि। इससे बिहार के लाखों कपड़ा एवं फुटवियर व्यापारियों को राहत मिलेगी ।जो पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बेहद तनाव की जिंदगी जी रहे थे।

GST
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ,भागलपुर के  सदस्यता प्रभारी सह कार्यसमिति सदस्य अभिषेक जैन ने कहा भारत सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी दर को नई बढ़ाने के कदम को मैं स्वागत योग्य मानता हूं| इस निर्णय से आम आदमी एवं कपड़ा के क्षेत्र में लगे एम एस एम ई उद्योग प्रभावित नहीं होगा| सरकार ने आम आदमी एवं कपड़े के क्षेत्र में लगे उद्योगों के हित में यह फैसला लिया है| इसके लिए मैं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपने निर्णय पर पुनः विचार किया।

 

 

नए साल में जूते चप्पल हो सकते हैं महँगे

यह फैसला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अहम बैठक में हुई। यह बैठक जनवरी में होने वाली थी 1000 से नीचे के रेडीमेड कपड़ों और जूतों पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया था ।

आपको बता दे पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने  जूतों पर टैक्स 5 फ़ीसदी से बढ़ाकर 12 फ़ीसदी करने के फैसले को वापस लेने की अपील की है !

Leave a Comment