32 फुट ऊँची माँ काली की प्रतिमा होगा आकर्षण का केन्द्र

भागलपुर जिले के बहबलपुर की 32 फुट ऊँची माँ काली की प्रतिमा ।

भागलपुर जिले में सबसे बड़ी माँ काली की प्रतिमा 

नाथनगर प्रखंड के रामपुर खुर्द पंचायत के बहवलपुर गांव में स्थापित की जाती है ।

यहां माँ काली की प्रतिमा की ऊंचाई करीब 32 फुट से ज्यादा होती है।

नाथनगर व जिले भर से हजारों की तादाद में भक्त यहां माँ काली के दर्शन को पहुंचते हैं।

4 नवम्बर की रात के 12 बजे  यहाँ माँ काली की प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।

12 बजे रात से सुबह 7 बजे तक माता की विशेष पूजा होगी । महाकाली बहवलपुर पूजा समिति के मेढ़पति अजय सिंह ने बताया कि पूरे जिले भर में यह सबसे बड़ी प्रतिमा होती है।

पूजा के दूसरे दिन यानी 5 तारीख को माँ काली को श्रद्धालु बड़े पैमाने पर बलि चढ़ाने पहुंचते हैं ।

जिसमें 501 बलि ही माँ को चढ़ायी जाती है।

ऐसा मानना है की इस शक्तिपीठ में जो अपनी मनोकामना माँ  काली के दरबार में लेकर आते हैं । वो खाली हाथ नहीं लौटते !

Leave a Comment