एक झलक देखने की चाह …. फरिश्ते जैसे चेहेते पुनीत राजकुमार को

 

क्या आप जानते हैं उन्हें फरिश्ता क्यों कहा गया……

  • 45 मुफ्त विद्यालय /free school
  • 26 अनाथालय
  • 16 बृद्धाश्रम
  • 19 गौशाला
  • 1800 अनाथ बच्चों की शिक्षा
  • अपनी दोनों आंखें भी दान

…....और भी बहुत अधिक सेवा भाव था पुनीतराजकुमार  में

बता दे कन्नड़ फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेता स्वर्गीय राजकुमार के पुत्र पुनीतराजकुमार की हृदय गति रुकने से स्वर्ग  सिधार गए ।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें । या आप लोग जानकर हताश हो जाएंगे कि पुनीतराजकुमार 46 अनाथ आश्रम            19 गौशाला और 16 वृद्धाश्रम चलाते थे ।

साथ ही 1800 अनाथ बच्चों को गोद भी लिए हुए थे । जिनकी पढ़ाई लिखाई व शिक्षा का सारा खर्च खुद पुनीतराजकुमार उठाते थे

किसी भी खेल सामाजिक आयोजन के लिए एक पैसे नहीं लेते थे

उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कर्नाटक सरकार को हालात काबू करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लगानी पड़ी ।

ऐसे फरिश्ते  ऐसे समाजसेवी व्यक्ति को

विनम्र श्रद्धांजलि..……..

Leave a Comment