पीरपैंती में दूसरे दिन भी भारी संख्या में प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पीरपैंती में दूसरे दिन भारी संख्या में प्रत्याशियों ने किया नामांकन

 

 

नामांकन-क्रम-में-उत्साह

पीरपैंती प्रखंड :

नौवे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों की जमघट लगी। सभी पंचायत से अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। समर्थक गेट के बाहर तथा नामांकन कक्ष के बाहर जमे रहे। नामांकन दाखिल कर बाहर निकलने पर उनके समर्थकों फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। प्रखंड निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि प्रत्याशियों की भीड़ को देखते हुए हरेक पंचायत के लिए अलग अलग कांउटर बनाये गए हैं। रिफातपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सह निवर्तमान मुखिया शान्ति देवी, जुली सिन्हा,सुनीता कुमारी रिफातपुर सिमानपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रमेश प्रसाद रमण पशुरामपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नवीन कुमार बन्धुजयराम पंचायत से मुखिया प्रत्याशी दुलारी देवी हजुरनागर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी उत्तम कुमार साह हरिनकोल पंचायत से मुखिया प्रत्याशी संदीप रंजन सुनील साहित कई अन्य प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।
मानिकपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मीना देवी ने अपना पर्चा दाखिल किया।
वहीं पंचायत चुनाव हेतु दूसरे दिन पीरपैंती प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
 त्रिस्तरीय पंचायत के नामांकन को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन का खासा इंतजाम है।

Leave a Comment