जेएनएनएमसीएच के मेडिकल फर्स्ट ईयर के छात्र ने कि जीवन लीला समाप्त |JLNMC

Bihar : Bhagalpur

जेएनएनएमसीएच के मेडिकल फर्स्ट ईयर के छात्र ने कि जीवन लीला समाप्त |भागलपुर

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर से रोंगटे खड़ा कर देने वाली सूचना प्राप्त हुई हैं ,

जाने क्या है मामला :

जहां एक तरफ जेएलएनएमसीएच अपना वर्षगांठ बरे ही धूम धाम और लाईट की चका चौंध के साथ मना रहा था ,
वहीं दूसरी ओर कॉलेज के रवैया से तंग आकर मेडीकल फर्स्ट ईयर के छात्र ने अपने ही रूम में गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली,


मृत छात्र की पहचान पटना का रहने वाला राजीव रंजन के रूप में हुई है, इसकी जानकारी उसके परिजनों को दे दिया गया है , परिजन पटना से आनन फानन में रात में ही चल चुके हैं वही इस घटना को लेकर छात्र काफी आक्रोशित दिखे वही छात्रों में इस घटना को लेकर काफी रोस है,
छात्रों और हॉस्टल के रहने वाले कुछ लोगों ने कहा कि फर्स्ट ईयर का जब एग्जाम हुआ था तो दो-तीन पेपर इनका खराब चल जाने के कारण यह कुछ दिनों से डिप्रेशन में था ,
हो सकता है इसी कारण राजीव ने यह कदम उठाया हो,

यहां के छात्रों का यह भी कहना है कि हॉस्टल में ना रहने की अच्छी सुविधा है ना ही ठीक से पढ़ाई होती है सिर्फ शिक्षकों और पदाधिकारी के द्वारा हम लोगों को विरोध करने पर कॉलेज से निकाल देने की धमकी दी जाती है।

आखिरकार क्या है सच्चाई जांच के बाद ही पता चल पाएगा

आप बने रहिए
हिन्द बिहार के साथ…. धन्यावाद

यह मामला भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र का है ,एफएसएल की टीम को बुलाया गया है वह जांच में जुटी हुई है, वही इस मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के शिक्षक व पदाधिकारी कुछ भी कहने से कतराते दिख रहे हैं।

Leave a Comment