कोलकाता में बना माँ दुर्गा का बुर्ज खलीफा पंडाल

कोलकाता में बुर्ज खलीफा की थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल

बुर्ज खलीफा

पंडाल देखने एवम माँ दुर्गा को देखने उमड़ रही भीड़

देशभर में माता दुर्गा के भव्य पंडाल बनाए गए हैं कोलकाता में इसकी धूम देखने को मिलती है यहां पर अलग-अलग थीम पर दुर्गा पंडाल बनाया गया है जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है दुबई की गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा की थीम पर डिजाइन किए गए हैं ।

बुर्ज खलीफा

इन दिनों ‘बुर्ज खलीफा ‘ पंडाल सुर्खियों में है जो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के जैसा बनाया गया है । दुबई जाकर जो  ‘बुर्ज खलीफा ‘ नहीं देख सकते वह कोलकाता जाकर देख सकते हैं ।

बुर्ज खलीफा

कोलकाता के श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने पंडाल के तौर पर 150 फीट ऊंची ‘ बुर्ज खलीफा ‘ की प्रतिकृति  बनाई है ।  जिसमें मां दुर्गा 40 kg ज्वेलरी पहनकर विराज रही है । यहाँ  आने वाले को दुबई में होने का एहसास होगा । खास बात यह है कि  रात के समय मंडप में जो 300 अलग-अलग तरह की रोशनी बिखेर रही है । वह इस पूरे मंडप को ‘बुर्ज खलीफा ‘ का असली शक्ल देती है जो बेहद खास  है । यहां आने वालों को दुबई में होने का एहसास होगा

150 फीट ऊंचाई और बहुत बड़ी चौड़ाई भी दर्शनार्थियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है  । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट में अग्निशमन के मंत्री इस क्लब के प्रमुख हैं उन्होंने बताया कि भले ही दुनिया की सबसे ऊंची इमारत को दुबई में बनाने में 6 साल लगे थे लेकिन कोलकाता में इसकी प्रतिकृति को लगभग 250 मजदूरों  ने मिलकर सिर्फ 2 महीने में ही तैयार किया है

Leave a Comment