-पंचायत चुनाव में पुलिस की पैनी नजर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है ।
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सभी सिटी एसपी, डीएसपी और थानेदारों को आदेश दिया है ,कि चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों की सूची बनाएं ।
हर पंचायत से 15-15 लोगों से 5-5 का बॉन्ड लिखवाना अनिवार्य है ।
बाउंड में उन्हें यह लिखना होगा कि चुनाव को किसी तरह से प्रभावित नहीं करेंगे।
चुनाव के दौरान किसी से मारपीट या किसी तरह की कोई वारदात को अंजाम नहीं देंगे ।
अगर इस बांड के खिलाफ जाएंगे, तो उन्हें 5 लाख जमा करना होगा और उन पर सर्टिफिकेट का मुकदमा दर्ज किया जाएगा । इसके साथ ही चुनाव से पहले हर एक पंचायत में दस- दस ऐसे उपद्रवियों को उठाना है, जो चुनाव में गोलीबारी, मारपीट,लाठी-डंडे का प्रयोग कर सकते हैं । प्रत्याशी को धमकी दे सकते हैं।
एसएसपी ने यह भी आदेश दिया कि जिन जिन के पास लाइसेंसी हथियार हैं , वह थाने जमा करवा दे, ताकि चुनाव में हथियारों का कोई प्रयोग ना किया जा सके । पटना जिले में चुनाव के लिए 4453 बूथ बनवाए गए हैं ।
इनमें 404 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है ।
हालांकि चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए पटना पुलिस ने टॉप टेन कुख्यात अपराधियों की सूची बना कर जिलों के अन्य जेल शिफ्ट कर दिया गया है.