पंचायत के बिकास का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे – प्रशांत किशोर

बिहार के सभी साढ़े आठ हजार पंचायतों की समस्याओं को चिन्हित कर उसके विकास का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे

कटैया बाजार, पशिचम चंपारण

जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने  कटैया बाजार में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा :-

आपके गांव व पंचायत की समस्याओं को जानने आए हैं

हर गांव, हर पंचायत की अलग-अलग समस्या है

बिहार के सभी साढ़े आठ हजार पंचायतों के विकास का अलग-अलग ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे।

हर पंचायत के 4 प्रमुख समस्याओं को चिन्हित कर उनके समाधान की योजना बनाएंगे।

पंचायत में क्या करने पर रोजगार मिलेगा, क्या करने से किसान की दशा सुधरेगी, इस प्रकार साढ़े आठ हजार योजना बनाने का प्रयास है इसी लिए पदयात्रा कर रहे हैं।

बिहार के समग्र विकास के लिए पंचायत आधारित समस्याओं और उसके समाधानों की विस्तृत ब्लूप्रिंट जारी करेंगे।”

 

https://fb.watch/gy2frCOH0j/

Leave a Comment