CDS परीक्षा में प्रभात को मिली सफलता

सीडीएस परीक्षा पास कर लेफ़्टिनेंट बने प्रभात

प्रेरणा के श्रोत थे खुद उनके पिता ।

 

भागलपुर:सूलतानगंज प्रखंड के कमराय निवासी धर्मेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र प्रभात कुमार सिंह ने सीडीएस 2021 की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया।

एक छोटे से गांव से निकलकर भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंचने पर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।

प्रभात कुमार की सफलता पर परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आसपास के लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी।

माता अमृता सिंह चाचा वीरेंद्र सिंह एवं पिता धर्मेंद्र सिंह ने पुत्र की सफलता पर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।

इस मौके पर प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती है ।सच्ची लगन से प्रतिभा हासिल किया जा सकता है । आगे उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव कमराय मध्य विद्यालय में हुई। जबकि मैट्रिक दानापुर से एवं ग्रेजुएशन पटना से पास किया है । उन्होंने बताया कि पिता भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर थे जिनसे मुझे सेना में जाने की प्रेरणा मिली

प्रभात को मिठाई खिलाती माँ
प्रभात को मिठाई खिलाती माँ

शिक्षा के दौरान एनसीसी “सी” सर्टिफिकेट प्राप्त किया । एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लग गए। दूसरे प्रयास में ही कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज में सफलता हासिल की है ।

उन्होंने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं भाई बहन को दिया है। उन्होंने गांव के युवकों को देश सेवा के लिए जागरूक करने की बात कही।

बधाई एवं शुभकामना देने वाले में प्रोफेसर विनय कुमार सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक जयप्रकाश शर्मा पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र कुमार सिंह समाजसेवी सुधांशु कुमार सिंह पोस्ट मास्टर मदन चौधरी सांसद प्रतिनिधि प्रीतम कुमार शिक्षक गुड्डू कुमार सिंह विपुल कुमार सिंह बबलू सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे

Leave a Comment