सेंट पॉल स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया

भागलपुर : नाथनगर सीटीएस रोड स्थित सेंट पॉल विद्यालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

छोटे-छोटे बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस, बच्चे सैनिक, डॉक्टर, कोरोना वायरस तथा वैक्सीन परी विभिन्न प्रकार के फल स्पाइडर मैन दूल्हा आदि के वेश में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे

सीनियर वर्ग में क्रिसमस ट्री डेकोरेशन कोरोल संगीत प्रतियोगिता हुई ।

यह प्रतियोगिता रेड, ब्लू , ग्रीन ,येलो , चारों हाउस के बीच हुई

क्रिसमस ट्री डेकोरेशन
क्रिसमस ट्री डेकोरेशन

क्रिसमस ट्री डेकोरेशन में

ग्रीन हाउस 30 अंक के साथ प्रथम

ब्लू हाउस 29.5 अंक के साथ द्वितीय

तथा येलो हाउस 27 पॉइंट 5 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहा

शिक्षक गन
शिक्षक गन

कोरल सिंगिंग में

प्रथम विजेता ब्लू हाउस

द्वितीय विजेता येलो हाउस

तृतीय विजेता ग्रीन हाउस

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेता

हैप्पी क्रिसमस
हैप्पी क्रिसमस

एल.के.जी A 1st  मोहम्मद शाबान अहमद आर्यन

एल.के.जी B  श्रेयश सागर

एल.के .जी B केशव शंकर

नन्हे मुन्हे बच्चे
नन्हे मुन्हे बच्चे

यू.के.जी    B सैयद अब्बास अली

I A आरुषी

I  B आदित्य

कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षकों का सहयोग प्रशंसनीय रहा ।

प्राचार्य डॉ बैजल माइकल क्वाड्रस ने सभी को क्रिसमस पर सभी बच्चों को केक तथा चॉकलेट देकर नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम को समापन की घोषणा की ।

img 20211218 wa0007

प्राचार्य – डॉ. बैजल माइकल क्वाड्रस

और साथ ही साथ नए वर्ष में बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा तथा कोरोना के नियमों का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा !

Leave a Comment