राजद महासचिव बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलने पर सरकार के खिलाफ देंगे धरना

राजद महासचिव बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलने पर सरकार के खिलाफ देंगे धरना।

राजद महासचिव बाढ़ पीड़ितों

सुलतानगंज मे राजद के प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु ने बाढ पिडितो को न्याय नहीं मिलने पर प्रखंड मुख्यालय में प्रर्दशन का किया ऐलान। भागलपुर सुलतानगंज के खांदी भंडार प्रागण में कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राष्ट्रीय जनता दल बाढ़ पीड़ित को समुचित व्यवस्था दिलाने हेतु  नीतीश सरकार के खिलाफ दिनांक 13/09/ 2021 को महाधरना  प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मेराज की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिसका ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सुल्तानगंज को दे दिया गया है।  चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि , माननीय मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने में अक्षम साबित हुई है ।  जिनका घर पानी मैं डूबने से क्षतिग्रस्त हो गया या नुकसान हो गया है उनको राहत राशि का ₹6000 नहीं मिला है । फसल मुआवजा  भी नहीं मिला है ।मकान क्षतिग्रस्त एवं मवेशी मरने का पैसा नहीं मिला है। 2019 के आधार पर ₹6000 कुछ लोगों को दिया जा रहा है। प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मेराज ने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है । हजारों परिवार जिसके घर में पानी आया है उसे मुआवजा राहत पैकेज से वंचित किए जाने की साजिश रची गई है। इसके खिलाफ शंखनाद किया जाएगा ।इसके लिए जन जागरण अभियान सभी पंचायत में किया जाएगा इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मंजूर, राजद वरीय नेता अरविंद यादव दिवाकर मंडल धीरेंद्र यादव विजय यादव राजेश बिंद मुकेश ठाकुर सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Comment