यूको बैंक का 79वां स्थापना दिवस यूको आरसीटी भागलपुर द्वारा आयोजित की गई

 

यूको आरसेटी भागलपुर ने यूको बैंक के 79वां स्थापना दिवस नाथनगर में मनाया गया |

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूको बैंक भागलपुर के अंचल प्रबंधक सुभाष चन्द्र मोहापात्रा ने निदेशक यूको आरसेटी अभय कुमार सिंह एवं वरीय प्रबंधक अंचल कार्यालय अवधेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से केक काट कर तथा आरसेटी प्रांगण में वृक्षारोपण कर किया |

यूको बैंक 79 वा स्थापना दिवस

अंचल प्रबंधक  सुभाष चन्द्र मोहापात्रा जी ने बताया की यूको बैंक कृषि, उद्योग, व्यापार एवं वाणिज्य, सेवा क्षेत्र, बुनियादी सुविधा जैसी अर्थव्यवस्था के सभी सेग्मेंट में सक्रिय वित्तीय सहभागिता के द्वारा वर्षों से राष्ट्र की समर्पित भाव से सेवा करते हुए बदलते परिवेश के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है।

भारत और विदेशों में स्थित अपनी विशेषीकृत और कंप्यूटरीकृत शाखाओं सहित लगभग 3000 से अधिक सेवा केंद्रों के साथ यूको बैंक ने निरंतर गतिशील बने रहकर और विकास किया है |

आज पूरे विश्व की बैंकिंग में बड़ी तेज गति से बदलाव आया है और यूको बैंक ने भी इन परिवर्तनों को अपनाने हेतु भरपूर प्रयास किए हैं बैंक पूरे उत्साह और निष्ठा से भविष्य की ओर बढ़ रहा है ताकि सभी को अधिक से अधिक लाभ प्रदान कर सके

यूको बैंक 79 वा स्थापना दिवस

साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भविष्य में वो निरंतर समय के पहिये की तरह आगे बढते रहें।

निदेशक यूको आरसेटी भागलपुर अभय कुमार सिंह ने कहा की यूक 79वां स्थापना दिवस पर यूको आरसेटी भागलपुर के द्वारा कौशल विकास के तहत ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर नि:शुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रही है। ताकि उन्हें स्वावलंबी बनाया जा सके ।

उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से कहा की बेरोजगारी की समस्या को हर व्यक्ति अच्छे से जानता हैं। आज के समय में हर व्यक्ति के पास बेहतर शिक्षा है । पर इसके बावजूद वह बिना रोजगार के है । जनसंख्या इतनी बढ़ चुकी है। कि हर किसी को रोजगार मिलना लगभग नामुमकिन सा हो गया साथ ही जनसंख्या ज्यादा होने के चलते धीरे धीरे एक बड़ा बाजार खड़ा है। इसलिए क्यों न इस बढ़ती जनसँख्या का फायदा उठाया जाए और खुद का स्वरोजगार खड़ा किया जाये और अच्छी खासी कमाई कर सकें।साथ ही अपनी जिंदगी और पुरे परिवार की आर्थिक स्थिति को आसान बना सकें मौके पर संकाय गुरु गोविन्द शुक्ल, कुमोद कुमार झा कार्यालय सहायक सिद्धार्थ शंकर झा,समरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे !

 

Leave a Comment