भ्रमरपुर बाजार के दुकान एवं घर में लगी आग

भ्रमरपुर बाजार के दुकान एवं घर में आग लगाने का आरोप

प्रतिनिधि नारायणपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भ्रमरपुर बाजार में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दुकान एवं घर में आग लगाने का मामला प्रकाश आया है । पीड़ित दुकान संचालक दीपक साह ने बताया कि गॉव के ही तीन लोगों ने जमीन कब्जा को लेकर आग लगाकर भाग गया ।

आग लगने की घटना,नारायणपुर भ्रमरपुर

जिससे करीब पॉच लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ हैं , जबकि दूसरे पक्ष के ब्रजेश चौरसिया ने बताया है कि दुकान में आग किसी दूसरे ने नहीं लगाया बल्की दीपक ने दुकान में आग लगवा कर दुसरे को फसाना चाहता है

क्योंकि जिस जमीन पर दीपक अपना दुकान चला रहा है उक्त जमीन को दिपक के भाई ने मुझे एवं अमलेश चौरसिया को बेच दिया है ।

जमीन को दिपक खाली कर छोड़ना नहीं चाह रहा है इसलिए गॉव में भय और दहशत फैलाने के लिए उसने दुकान में आग लगा कर मामले को विवादास्पद बनाकर जमीन कर अवैध रूप से कब्जा बरकरार रखना चाहता है

मामले को लेकर दोनो पक्षों ने एक दुसरे पर आरोप लगाते हुए बिहपुर थाना मे आवेदन दिया है वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

Leave a Comment