जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर पर किया पथराव

मोहर्रम जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर पर किया पथराव

बिहार :- भागलपुर में तड़के सुबह विश्वविधालय ओपी अन्तर्गत परबत्त्ती मुहल्ले में उपद्रवियों द्वारा प्राचीन बुढ़िया काली मंदिर में पथराव किया गया,  जिससे मुहल्ले में सुबह से ही काफी तनावपूर्ण स्तिथि बनी हुई है। मामले को लेकर बताया जा रहा है की, मुर्गियाचक मोहल्ले से ताजिया जुलूस निकाला गया था जो परबत्ती से होकर गुजरा और प्राचीन बुढ़िया काली मंदिर पहुंचते ही उपद्रवियों ने मंदिर परिसर के भीतर पथराव किया और तलवारबाजी भी की। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए हालांकि तब तक ताजिया जुलूस निकल चुका था जब की खबर मिलने पर आशकी आनंद कुमार भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मोहल्ले में पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया लेकिन सुबह से ही मोहल्ले में लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गया लाल मठिया और ततारपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

screenshot 20230730 213702 whatsapp

वहीं काली मंदिर के अध्यक्ष कामेश्वर यादव के द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर रहे हैं सभी चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे हालांकि अभी तक जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन को ओर से कोई बड़े अधिकारी नहीं पहुंचे हैं |

screenshot 20230730 213702 whatsapp

फिलहाल मुहल्केवासियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब हो कामेश्वर यादव काली पूजा समिति के भी सदस्य हैं और विसर्जन सोभा यात्रा में सबसे अगले पायदान पर रहते है। मंदिर का इतिहास लगभग 200 वर्ष पुराना है परबत्ती की प्राचीन बुढ़िया काली की काफी मान्यता है
और राज्य भर से श्रद्धालू यहां चढ़ावा चढ़ाते हैं और चढ़ावा भेजते भी हैं।

Leave a Comment