नल जल योजना के गोडाउन में लगी भीषण आग |Nal-jal Yojna

Bihar :- Bhagalpur :- Desk -#Hind Bihar

आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते राख में तब्दील हुई नल जल योजना का सामान रखा गोडाउन

तातारपुर थाना क्षेत्र के लाल कोठी मोहल्ले में जल नल योजना का काम कर रहे संजू सिंह के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने यहां रखी प्लास्टिक की सैकड़ों डस्टबिन को आग ने  अपने आगोश में ले लिया।

वही यहां पर रखें बेंच और डेस्क भी पूरी तरह से राख हो गए। आग को देखकर आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी आग तेजी गति के साथ फैलती गई और पूरे गोदाम को कुछ ही देर में राख में तब्दील कर दिया।

वही आसपास के लोगों का कहना है कि कल कुछ चोर यहां पर चोरी करने के नियत से आए थे | जो कि चोरी करने में सफलता भी मिली

चोरी करते हुए भागने के क्रम में गांव वालों ने एक चोर को पकड़ कर थाने ले जाया गया। लेकिन थाने मैं चोर और गांव वालों को समझा-बुझाकर मामले को लीपापोती कर गोल मटोल घुमा कर चोर को छोड़ दिया गया बावजूद मामला को दर्ज नहीं किया गया।

वहीं आसपास के लोगों को शक है कि कल पकड़ाए हुए चोरों के द्वारा ही आग लगाया होगा। वही अभी आग लगने का स्पष्ट कारण  पता नहीं चल पा रहा है (खबर लिखने तक )

घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन की गाड़ी के द्वारा आग पर काबू पाया गया।

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *