CBSE की मान्यता प्राप्त हुई

screenshot 20220323 003949 gallery

भागलपुर नाथनगर के दरियापुर साहिबकोठी स्थित संत पॉल्स अकैडमी st.pauls academy को दिल्ली सीबीएसई /CBSE से मान्यता प्राप्त हुई |

इसको लेकर संत पॉल्स अकैडमी st.pauls academy के सचिव Dr.vaisal Michael Quadres ने कहा कि स्कूल को दिल्ली सीबीएसई / CBSE से मान्यता मिलने से क्षेत्र के छात्रों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पाएगी

जबकि अभिभावकों को भी अपने बच्चों की माध्यमिक स्तर की पढ़ाई सीबीएसई CBSE pattern के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी वही स्कूल की principal cathlen ealine quadres  स्कूल परिवार और अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार जताया

Vedio के नीचे दिए गए ब्लू Link पर click करें ।

https://youtu.be/2Xu6bLk63u8

8 साल की बच्ची की लाश बालू के अंदर मिली

screenshot 20220320 215039 gallery

बांका

होली के दिन गायब 8 साल की बच्ची का रात 11:00 बजे बालू से ढक कर रखें लाश को बरामद करने के बाद पूरे प्रखंड में आक्रोश व्याप्त है

Crime,जुर्म,बांका,Banka,रेप,Rep,8years,Girl,नाबालिग लड़की

बताया जाता है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किया गया | वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया जा रहा है |घटना के संबंध में बताया जाता है यह बच्ची होली के दिन दोपहर 2:00 बजे अपने घर के बाहर अपने अन्य सहयोगी के साथ होली खेल रही थी| इसी बीच दुर्गा मंदिर के पास से अचानक गायब हो गई| Crime,जुर्म,बांका,Banka,रेप,Rep,8years,Girl,नाबालिग लड़की

स्वजनों द्वारा उसी समय से खोजबीन शुरू कर दिया गया| खोजबीन के दौरान ही पुलिस को सूचना भी दिया गया पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की जगह परिवार वालों को ही अगल-बगल खोजने का को कह दिया इसी बीच परिवार वालों को उस बच्ची के साथ खेलने वाले एक अन्य बच्चे से पता चला कि दुर्गा मंदिर के पास उसे एक लाल रंग के टोटो में बैठा कर ले जाया गया |

Crime,जुर्म,बांका,Banka,रेप,Rep,8years,Girl,नाबालिग लड़की

इस जानकारी के बाद परिवार के लोग उस टोटो वाले को खोजने लगे| लाल रंग की टोटो के घर का पता चलने पर परिवार के लोग उससे पूछताछ करने गए| पहले तो टोटो वाले पेंटर का काम करने वाले सागर सोनी ने अपनी सरिता से इंकार कर दिया लेकिन उसके अन्य सहयोगियों से भी पता लगाने पर यह बात सामने आ गई कि उसी टोटो से बच्ची को ले जाया गया था   | बाद में टोटो चालक अपने घर में बढ़ते भीड़ को देख कर भाग गया

Crime,जुर्म,बांका,Banka,रेप,Rep,8years,Girl,नाबालिग लड़की

रात के 1:11 बजे परिजनों ने खोजबीन के दौरान बच्ची की लाश को रेलवे स्टेशन के बगल स्थित एक नाली नुमा गुफा में बालू से ढके अवस्था में देखा इसी जानकारी इसकी जानकारी पुलिस को दी गई बाद में पुलिस ने वहां से लाश को बरामद किया

Crime,जुर्म,बांका,Banka,रेप,Rep,8years,Girl,नाबालिग लड़की

बच्ची की लाश पर कोई कपड़ा नहीं था और उसकी शरीर के कई अंगों से खून बह रहा था उसकी आंख भी फोड़ दी गई थी लाश को देखने में से स्पष्ट था कि उस बच्ची के साथ कुछ लड़कों ने काफी दरिंदगी कर उसकी आंखें फोर कर हत्या कर लाश को छुपा दिया था | पुलिस अपराधियों को खोजने में लगी इसी बीच टोटो वाले के भाग जाने पर पुलिस ने पूछताछ के लिए उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है|

Vedio देखने के लिए link पर click करें 

https://youtu.be/d_hwPLW2S4M

भागलपुर बना राजस्थान

img 20220320 wa0002

 

मारवाड़ी युवा मंच,भागलपुर शाखा द्वारा स्थानीय जिलोंका भवन, आनंद चिकित्सालय रोड में रंगीलो राजस्थान सह होली मिलन समारोह का आयोजन बड़ी ही धूम धाम से किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंच संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्रपप्पू” व उनकी धर्मपत्नी प्रिया मिश्रा एवं भागलपुर के उपमहापौर राजेश वर्मा एवं उनकी पत्नी पूजा वर्मा,मंच अध्यक्ष रवि सराफ एवं पत्नी पायल सराफ,मंच सचिव रचित बजाज एवं पत्नी अंकिता बजाज ,कोषध्यक्ष आयुष केजरीवाल,कार्यक्रम संयोजक पवन बजाज एवं पत्नी किरण बजाज, सहसंयोजक अलोक बजाज मोंटी एवं पत्नी रेनू बजाज

होली मिलन समारोह,Holi milan samaroh,Marwari yuva manch,मारवाड़ी युवा मंच,Bhagalpur news,Biharnews,Dailynews,0प

सहसंयोजक अश्वनी जोशी मोंटी एवं पत्नी प्रीति जोशी द्वारा  सम्मलित रूप से किया गया।
राजस्थान से पधारे हंसराज रतनु जी अपने 13 कलाकारों की टीम के साथ राजस्थानी रंगारंग लोक नृत्य से अंग की धरती पर राजस्थान को उतार दिए
महिलाऐं, बच्चों , अभिवावक व मंच सदस्यों ने कार्यक्रम व लजीज व्यजंन का भरपूर लुप्त उठाया

होली मिलन समारोह,Holi milan samaroh,Marwari yuva manch,मारवाड़ी युवा मंच,Bhagalpur news,Biharnews,Dailynews,0प
मंच संरक्षक युवा जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने कहा कि विगत 2 वर्षों से कॅरोना काल के कारण होली का त्योहार फीका पर रहा था

इस वर्ष अपनी मेहनत और लगन से इस कार्यक्रम में जान डाल दी। युवा अश्विनी जोशी ‘मोंटी’युवा आयुष केजरीवाल ने मंच का संचालन बहुत ही सुंदर ढंग से  किया साथ ही साथ मंच सदस्य रवि केडिया, संजय शर्मा मुंकि, नवीन लाठ, ब्रजेश अग्रवाल, पहलाद चिरानियां

होली मिलन समारोह,Holi milan samaroh,Marwari yuva manch,मारवाड़ी युवा मंच,Bhagalpur news,Biharnews,Dailynews,0प

संजय सिंघानिआ, राहुल अग्रवाल, अभिषेक जैन, अंकित भिवानीवाला, रोशन सिंघानिआ, प्रशांत टेकरीवाल, विशाल बाजोरिया, पवन काली,अभिषेक बुबना एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया

इंटर परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर

final logo

सूत्रों के मुताबिक एक बड़ी खबर 17 मार्च तक जारी हो सकता है इंटर का रिजल्ट |

बिहार बोर्ड बहुत ही तीव्र गति से रिजल्ट की तैयारी में जुट गई है

टॉपर्स वेरीफिकेशन होना शुरू हो सकता है अब । इंटर परीक्षा में इस बार लगभग 16 लाख 48000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे ।

यह परीक्षा फरवरी माह के पहले सप्ताह से 14 फरवरी तक हुई थी।

और भी खबरों के अपडेट के लिए निचे दिए facebook लिंक को Like करें । youtube लिंक को Subscribe करें ।

https://www.facebook.com/hindbihar/

 

https://youtube.com/c/HindBihar

21 मार्च चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज |election

img 20220312 wa0001

21 मार्च को होने वाले ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज

भागलपुर ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एक सवल और संपन्न संस्थान है । यह एक व्यापारिक वर्ग का संगठन है ।इसमें हर 3 वर्ष पर चुनाव किए जाते हैं । इस बार 2022 -2025 का चुनाव

Eastern Bihar Chamber of Commerce
Eastern Bihar Chamber of Commerce

21 मार्च को रखा गया है । इसको लेकर श्रवण कुमार बाजोरिया जो मारवाड़ी समिति के अध्यक्ष और टैक्सटाइल्स मेंबर ऑफ कॉमर्स के भी अध्यक्ष रह चुके हैं, उन्होंने कहा है कि चुनाव में दो दल होते हैं दोनों खेमे में 24  सदस्य होते हैं। 12 से ज्यादा जिस दल में मतदान होता है वह टीम 3 साल के लिए कार्य करती है।  अपने लिए श्रवण कुमार बाजोरिया ने मतदान करने की अपील की । इस मतदान में श्रवण कुमार बाजोरिया शरद कुमार सालारपुरिया विनोद कुमार अग्रवाल सुशील कुमार केजरीवाल ओमप्रकाश कनोडिया सुभाष चंद्र वर्मा पंकज टंडन के अलावे कई सदस्य अपने भाग्य को आजमा रहे हैं । बता दें कि इस बार नाथनगर और नवगछिया को भी जोड़ा गया है

रोजगार के अवसर |JOB|Vacancy|

screenshot 20211004 092743 gallery

भागलपुर में नियोजन मेला 15/03/2022 को आयोजित की जायेगी ।

श्रम संसाधन विभाग , अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 15 मार्च 2022 को 11:00 बजे दिन से 3:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर कार्यालय के परिसर में एक दिवसीय नियोजन कैंप आयोजित की जाएगी ।

Job,Biharjob,Vacancy

जिसमें विवाहित महिला या विधवा महिला को  रिलायंस निप्पों लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ,भागलपुर

Reliance Nippon Life Insurance company LTD , Bhagalpur

द्वारा रोजगार दिया जाएगा नियोजन कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य होगा |नियोजन पूर्णता निशुल्क है|

पद का नाम – Life Planning Officer

आयु          – 29 से 45 वर्ष

योग्यता.      –  स्नातक

पदों की संख्या – 10

 

 

विमान से दुर्घटना होते-होते टली । भागलपुर । Bhagalpur।jet

capture 2022 03 11 10.23.52

नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा का सर्वे करने के लिए दो विमान भर रहे हैं

उड़ान, प्रशासन की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

भागलपुर हवाई अड्डा परिसर में गंगा का सर्वे करने के लिए दो विमान प्रत्येक दिन उड़ान भरते दिख रहे हैं । लेकिन रनवे पर लोगों के आने से वहां खतरा बढ़ सकता है । बताते चलें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत बुधवार को दो चार्टर विमान के जरिए गंगा का एरियल सर्वे का सिलसिला बीते हफ्ता भर से जारी है।

Jet

लेकिन इसके लिए सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को हवाई अड्डा से विमान उड़ान भरने और लैंडिंग में लगातार परेशानी हो रही है । बुधवार की दोपहर एक चार्टर्ड विमान उतरने के दौरान एक बाइक सवार रनवे पर आ गया ।

जिसके चलते विमान कुछ देर के लिए ऊपर ही उड़ता रहा इससे हादसा तो टल गया लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देगी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।

रनवे पर कुछ देर बाद पुलिस टीम में शामिल कुछ लोगों ने आनन-फानन में बाइक सवार को वहां से हटाया । सर्वे ऑफिसर रघुराम वर्मा ने बताया कि रनवे पर मवेशियों और दोपहिया वाहनों की वजह से विमान उतारने में काफी परेशानियां हो रही हैं ।

 

इसके लिए प्रशासन, फायर ब्रिगेड ,सिविल सर्जन को भी जानकारी दी गई है लेकिन उन लोगों की ओर से ठोस व्यवस्था नहीं की जा सकी है इसलिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । इसको लेकर भागलपुर निवासी दीपक रंजन ने तिलकामांझी थाना में एक आवेदन भी दिया है ।

 

अभी भी प्रशासन सचेत नहीं हुई तो कभी भी इस रनवे पर बड़ा हादसा हो सकता है।

 

Vedio देखने के लिए नीचे LINK पर Click करें

 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस |बेटी बचाओ, बेटी पढाओ

img 20220309 wa0001

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
मातृ संगोष्ठी

दुनिया भर में हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है।

महिला दिवस के नाम से ही जाहिर है कि ये दिन महिलाओं को समर्पित है

महिला दिवस के बहाने हम देश-दुनिया की ऐसी महिलाओं को याद करते हैं जिन्होंने वैश्विक पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस खास दिन को मनाने का मकसद उन महिलाओं की उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना हैं।

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ

भारतीय महिलाओं को नए भारत के उभरते परिदृश्य में एक सशक्त हस्तक्षेप के रूप में देखने के पर्याप्त कारण हैं। महिलाओं से जुड़े नियम, कानून, संवैधानिक प्रावधान, मीडिया, सरकार की नीतियां व कार्यक्रम, पंचायतों व विधान सभाओं तथा संसद में उनका प्रतिनिधित्व, जेंडर बजटिंग, उद्यमिता व कौशल विकास कार्यक्रम तथा बैंकिंग एवं लघु ऋण योजनाएं, स्व-सहायता समूह और मनरेगा जैसे प्रयास मिल-जुलकर महिलाओं के नए भारत में मददगार बने हैं।

img 20220309 wa0003
महिला दिवस पर दीप प्रज्वलित करते महाविद्यालय के प्राचार्य अजीत पाण्डे

इस अवसर पर पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगाकोठी चम्पानगर भागलपुर में एक दिवसीय विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बहन ब्रह्माकुमारी निर्मला, ब्रह्माकुमारी रुपाली, श्रीमती बबीता मोदी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डा०उलूपी झा , प्रोफेसर महेश कुमार , महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अजीत कुमार पाण्डेय जी उपस्थित रहे।

बेटी बचाओ,बेटी पढाओ,महिला दिवस,वीमेन'स डे,Women's day
कार्यक्रम की शुरुआत श्री राजीव शुक्ल जी ने अतिथि परिचय से एवं विषय प्रवेश श्रीमती सरिता कुमारी जी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रान्त प्रमुख श्रीमती बबीता जी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सभी महिलाओं को अवसर देती है कि वह पूर्व के कार्यों से सबक सीख कर भविष्य के लिए नवीन संकल्प लें। उन्होने बताया कि पूरे भारत में आज महिलायें हर क्षेत्र में चाहे सेवा, प्रशासन, स्वास्थ्य शिक्षा , पुलिस, विज्ञान हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया हैं।
बहन ब्रह्माकुमारी निर्मला जी ने इस दिवस की बधाई देते हुए कुछ प्रेरणादायक प्रसंग के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित किया एवं बेटियों के सशक्तिकरण के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था के तरफ से संचालित हो रहे कार्यक्रमों का जिक्र किया।
ब्रह्माकुमारी रुपाली जी ने आज के दिन की बधाई देते हुए बताया की यह बहुत गर्व का दिन हैं। उन्होने बताया कि हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए, हजारों बूंद चाहिए सागर बनाने के लिए, परन्तु केवल एक नारी ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए।

कार्यक्रम के अगले वक्ता के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, लोक कला की निधि, अंग गौरव एवं मंजूषा कला की हस्ताक्षर डा० उलूपी झा ने बताया कि प्राचीन काल से ही भारतीय महिलाओं की योग्यता का डंका पुरे विश्व में बजा है। उन्होने बताया कि वेद में भी अंकित है कि जहाँ नारी की पूजा होती हैं वहां देवताओ का निवास होता है।

बेटी बचाओ,बेटी पढाओ,महिला दिवस,वीमेन'स डे,Women's day

वर्तमान समय में नारी हर क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर सुशोभित है। अभी आवश्यकता है कि जो क्षेत्र अभी पिछड़े है वहां की महिलाओं को भी मुख्य धारा में शामिल करना है।
कार्यक्रम के अगले वक्ता प्रोफेसर महेश कुमार जी ने प्राचीन समय से वर्तमान तक महिलाओं के अभूतपूर्व योगदान के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा सुनहरे भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अन्तिम चरण में महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अजीत कुमार पाण्डेय जी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया। डा० अजीत कुमार पाण्डेय जी ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी उपस्थित अतिथि, आचार्य, एवं छात्राध्यापकों को धन्यवाद दिया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

होली स्पेशल ट्रेन

screenshot 20211118 122642 google

होली 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए होली स्पेशल ट्रेन आवागमन विवरण के अनुसार स्पेशल ट्रेन नंबर 04064 / 04063 आनंद विहार जोगबनी – आनंद विहार तथा ट्रेन नंबर 02307 / 02308 हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी हावड़ा (वाया दानकुनी जंक्शन) चलाने का निर्णय लिया गया है  |

विवरण देखें ।

होली स्पेशल ट्रेन 2022
होली स्पेशल ट्रेन 2022

एसबीआई करोड़ों का घोटाला मिनी ब्रांच से |sbi ghotala

Sbi,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,घोटाला,Finance,फाइनेंस

  भागलपुर शिवनारायणपुर एसबीआई (SBI)  मिनी ब्रांच में करीब 400 लोगों के साथ करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आ रहा है । सोमवार को जिलाधिकारी (सुब्रत कुमार सेन) कार्यालय में करीब 400 महिलाएँ एवम  पुरुष पीरपैंती के सिरमतपुर, गोपाली चौक पंचायत मॉल टोला के करीब 7 गांव के लोग पहुंचे । जिलाधिकारी के … Read more