बिहार एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, जाने कौन पार्टी कहां से लड़ेगा चुनाव

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए गठबंधन ने अपना सीट शेयरिंग का घोषणा कर दिया है।

दिल्ली में आज बिहार एनडीए घटक दलों का सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक था। सीट शेयरिंग में जहां भाजपा 17, जदयू 16, लोजपा (R)5, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी (आर एल एम) को 1-1 सीट मिला है। सबसे खास बात रही की भाजपा सरकार में मंत्री रहे पशुपति पारस की पार्टी लोजपा को एक भी सीट नहीं दिया गया है। यहां तक कि पशुपति पारस पार्टी के कोई भी नेता इस बैठक में मौजूद नहीं रहे। अब आगे यही कयास लगाई जा रही है कि शायद पशुपति पारस की पार्टी लोजपा का इंडिया गठबंधन से बात नहीं बन पाया है।
इस बैठक में भाजपा की ओर से बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और लोजपा (R) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी मौजूद रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोजपा (R) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के तरफ से कहा गया की हमे 5 सीट मिली है। जदयू नेता संजय झा के तरफ से कहा गया की सारा एलायंस फिक्स हो गया है। 2019 लोकसभा चुनाव से भी बेहतर रिजल्ट आयेगा। डबल इंजन की सरकार में बिहार के काम होगा। आने वाले चुनाव में एनडीए गठबंधन 40 में 40 सीट जीतेगी।

सीट शेयरिंग होने से कट गए 7 सांसदों के टिकट

सबसे खास बात यह है की एनडीए गठबंधन के सीट शेयरिंग से 7 सांसद का टिकट कट सकता है। जिसमें शिवहर के लोकसभा भाजपा सांसद रमा देवी है, जो सीट जदयू के खाते में चला गया है। हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस है, और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज है जिसका सीट लोजपा (R) के खाते में चला गया। गया और काराकाट सीट जदयू की थी जिसमे गया का सीट हम के खाते में और काराकाट सीट आरएमएम पार्टी के खाते में गया है। नवादा सीट भाजपा ने खुद अपनी पास रख ली है। सीतामढ़ी से नए कैंडिडेट होने है।

17 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी भाजपा 

1• पश्चिम चंपारण
2• पूर्वी चंपारण
3• औरंगाबाद
4• अररिया
5• मधुबनी
6• दरभंगा
7• मुजफ्फरपुर
8• महाराजगंज
9• सारन
10• उजियारपुर
11• बेगूसराय
12• नवादा
13• पटना साहिब
14• पाटलिपुत्र
15• आरा
16• बक्सर
17• सासाराम

इन 16 लोकसभा सीटों पर जदयू उतारेगी प्रत्याशी

1• वाल्मीकि नगर
2• सीतामढ़ी
3• झंझारपुर
4• सुपौल
5• पूर्णिया
6• किशनगंज
7• कटिहार
8• मधेपुरा
9• गोपालगंज
10• भागलपुर
11• बांका
12• मुंगेर
13• नालंदा
14• जहानाबाद
15• सीवान
16• शिवहर

download

इन 5 लोकसभा सीटों पर लोजपा (R) उतारेगी प्रत्याशी
1• वैशाली
2• हाजीपुर
3• समस्तीपुर
4• खगड़िया
5• जमुई


गया लोकसभा से हम पार्टी और काराकाट लोकसभा सीट से आर एल एम उतारेगी प्रत्याशी

 

 

Leave a Comment