मैराथन में मिताली ने लहराया परचम।Marathon runner Mitali

img 20220622 wa0008

 

बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है |

अपने काम में दक्ष होने के साथ यहां के लोग शारीरिक मेहनत करते भी नही थकते। खेल कर देश के लिए मेडल लाना हो या पढ़ कर देशसेवा करनी हो बिहारियो ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। पिछले हफ्ते गुजरात के बड़ौदा में आयोजित नेशनल ओपेन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के भागलपुर जिला की मिताली तिवारी ने 2000 व 1500 मीटर रेस में एक सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल पर अपना कब्जा जमाया, इससे पहले भी मिताली ने अन्य कई मैराथन में अपना परचम लहराया है ।

मिताली तिवारी । mitali tiwari
मिताली तिवारी । mitali tiwari |Marathon runner

वही मिताली ने बताया की उन्होंने 40- 45 वर्षीय महिला वर्ग की प्रतियोगिता में पदक जीता। वो देश के लिए राष्ट्रीय एव अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड लाना चाहती है जिसके लिए उनकी तैयारी जारी है। बता दें कि मिताली एक एथलीट के साथ साथ फिजियोथेरेपिस्ट भी है, उनके पति डाक्टर बी एन तिवारी दिल्ली स्थित रेलवे अस्पताल में सीनियर सर्जन है और दोनो मिलकर बिहार के युवाओं एव महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ते हैं

Watching vedio

https://youtu.be/vzrXqde6uac

Air Force Vacancies | इंडियन एयरफोर्स में 317 पदों की रिक्तयाँ

img 20220530 wa0000

इंडियन एयरफोर्स /Air Force / में 317 पदों की निकली वैकेंसी ।

इंडियन एयर फोर्स /Air Force / ने AFCAT 02/ 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है|

इसके जरिए 317 रिक्त पदों को भरा जाएगा ।

इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2022 तक

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

इसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता।/Air Force /

मान्यता प्राप्त संस्थानों से B.tec/ B.e/12वीं/ की डिग्री हासिल की हो|

संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं |

उम्मीदवार की आयु सीमा के बारे में जाने।/Air Force /

फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
ग्राउंड ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी जाने ।

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 देना होगा |
जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी

एनसीसी विशेष प्रविष्ट और मौसम विज्ञान के लिए कोई शुल्क नहीं भरना होगा

आवेदन शुल्क कोई नगद या चेक या डिमांड ड्राफ्ट डीडी के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा

उम्मीदवारों को पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट भी से भी गुजरना होगा / देना होगा।

वेतनमान राशि के बारे में जाने ।/Air Force /

इन पदों के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 56100 से ₹1,77,500 प्रति माह वेतन दिया जाएगा ।

इच्छुक उम्मीदवार के लिए आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट

https://afcat.cdac.in/AFCAT/ के माध्यम से आखरी तारीख 30 June 2022 से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं |

चयन की प्रक्रिया के बारे में जाने ।/Air Force /

चयन ऑफलाइन परीक्षा , शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा ।
चयनित उम्मीदवारों को जुलाई के 2023 के पहले सप्ताह में प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण
ट्रेनिंग वायु सेना अकादमी डूंडीगल हैदराबाद में दिया जाएगा |/Air Force /

 

https://youtube.com/channel/UCsQk8U4RKJfbUNsJqqXvGmQ

प्रशिक्षण वर्ग का द्वितीय दिवस शुरू |

गणपतराय सलरपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में प्रशिक्षण वर्ग का द्वितीय दिवस शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति के तत्वावधान में प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ संगठन मंत्री ख्यालीराम, रोहतास विभाग के निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार एवं सतीश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। … Read more

जल्द होगा बाल विधान सभा का आयोजन

भागलपुर मे 28 मई को बाल विधान सभा का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ भागलपुर के बच्चे इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इसको लेकर जिला स्कूल प्रांगण में डीईओ संजय कुमार की अध्यक्षता में कई शिक्षकों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीईओ संजय कुमार ने कहा कि … Read more

बीपीएससी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक |BPSC Exam|

Bpsc,Exam,2022,May

08 मई को आयोजित होने वाली बीपीएससी की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

भागलपुर :- 8 मई रविवार को आयोजित होने वाली बीपीएससी /BPSC  परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा भवन में कई अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिसमें बीपीएससी /BPSC परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई । BPSC/ बीपीएससी की आयोजित परीक्षा रविवार 8 मई को सुनिश्चित है, जिसमें 55 केंद्रों पर 27 हजार परीक्षार्थी उपस्थित होंगे। जिसको लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी कर ली गई है |

दंडाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।इस बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे डीडीसी प्रतिभा रानी ,एसडीएम धनंजय कुमार, डीटीओ परवेज अख्तर, डीएसपी प्रकाश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के अलावे सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं सभी 55 केंद्रों के केंद्राधीक्षक मौजूद थे।

LIC Privatization | Lic निजीकरण के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन |

img 20220504 wa0001

LIC के निजीकरण के खिलाफ तिलकामांझी चौंक पर ऐक्टू ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी का फूंका गया पुतला

 

भागलपुर :-LIC में निजीकरण की प्रक्रिया शुरु किए जाने के खिलाफ स्थानीय तिलकामांझी चौक पर ऐक्टू ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भाजपा सरकार लगातार हर विभागों का निजीकरण कर रही है यह कतई ठीक नहीं साथ ही साथ समाज में सांप्रदायिक विद्वेष का जहर घोल कर आम लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है।

AICCTU कार्यकर्ता
AICCTU कार्यकर्ता

मजदूर हित के कानून को खत्म कर कारपोरेट पक्षीय लेबर कोर्ट बना लागू किया जा रहा है। रोजगार छीना जा रहा है ,महंगाई बेरोजगारी छटनी ने मजदूरों को परेशान कर रखा है। इसके खिलाफ आज हम सभी एकजुट होकर वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं

ऐक्टू के सभी कार्यकर्ताओं ने LIC कर्मियों का साथ देते हुए हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया है। विरोध प्रदर्शन करते हुए ऐक्टू कार्यकर्ताओ ने केंद्र की मोदी सरकार का पुतला भी फूंका। कार्यक्रम में एक्टू के कई अधिकारी, कार्यकर्ता और असंगठित – संगठित क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष कामगार शामिल थे।

https://hindbihar.com/बिहार-सरकार-द्वारा-निशुल/

पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प |Police man & e-Riksha driver

img 20220429 wa0001

ट्रैफिक जवान की कॉलर पकड़कर टोटो रिक्शा चालक गुंडागर्दी करते हुए का हुआ !

भागलपुर :- शहर में पुलिस वाले और ई रिक्शा चालक में हुई झड़प का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

जिसमें वर्दी वाले पुलिस जवान के साथ ई रिक्शा चालक गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रहा है, और ट्रैफिक जवान की कॉलर पकड़कर काफी समय तक उससे हाथापाई करता हुआ वीडियो में दिख रहा है।

पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प
पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प

मामला उल्टा पुल के डिक्शन मोड़ का मामला बताया जा रहा है। जहां ई रिक्शा चालक आरोप लगा रहा है कि उसे ट्रैफिक जवान ने लाठी से पीटा है। जिसके बाद वह आग बबूला हो गया और ट्रैफिक जवान का कालर पकड़कर उसे पिटाई करने का प्रयास करने लगा। जिसको देखकर दूसरे जवान और आम लोगों के द्वारा बीच बचाव करने का प्रयास किया। जिसके बाद ई रिक्शा चालक वहां से निकल गया। वही ट्रैफिक पुलिस बार-बार ई रिक्शा चालक से पूछ रहा था कि बताओ मैंने तुम्हें कब मारा।

For Watching vedio Click the Link below :-

https://fb.watch/cH423qTJBg/

 

बिहार सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग | Free Goverment Tution

img 20220428 wa0004

 

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र टीएमबीयू के तहत बिहार सरकार द्वारा स निशुल्क कोचिंग का हुआ उद्घाटन

बिहार सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग के तहत बीपीएससी एवं एसएससी की तैयारी के लिए कुशल शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा ओबीसी के 60 छात्रों को मार्गदर्शन

 

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्राक प्रशिक्षण केंद्र में बिहार सरकार द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग का आयोजन किया गया है।

बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग
बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग

इसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के तहत् बीपीएससी और एसएससी की तैयारी के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन देते हुए छात्रों के सत्र की पढ़ाई के साथ-साथ उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत हुआ। एसडीओ धनंजय कुमार ने अपने संबोधन में अपना अनुभव साझा किया और कहा यहां के जितने बच्चे हैं सबों में ऊर्जा है। और उम्मीद है अच्छा मार्गदर्शन रहेगा तो बच्चे बीपीएससी और एसएससी क्रैक करेंगे |

बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग सेंटर
बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग सेंटर

बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग  कार्यक्रम में भागलपुर के एसडीओ धनंजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव, विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गजाधर मंडल, रवि भूषण चौधरी, प्रोफेसर अरविंद कुमार साह ,प्रोफेसर विजेंद्र कुमार के अलावे एवं सभी शिक्षक व दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

उड्डयन मंत्री भागलपुरवासी के बीच बैठक आज | Bhagalpur Airport

img 20220406 wa0003

 

दिनांक 5 अप्रैल 2022 को 15 वॉ दिन भी धरना स्थल पर धरना जारी रहा

धरना स्थल पर अशोक सिंह, योगेश यादव ,रतन राय, सुबोध मंडल एवं समिति के अन्य सदस्यो के द्वारा सुबह से ही धरना स्थल पर डटे रहे

वहीं दूसरी ओर प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर के तत्वावधान में, जिलाधिकारी के साथ समिति के शिष्टमंडल कि बैठक अपनी कार्यालय (वेश्म) में सुबह 10:30 बजे रखा गया। प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर मीटिंग प्रारंभ करने से पहले उन्होंने शिष्टमंडल से पूछा कि आप लोगों का कार्यक्रम क्या है । उन्होंने इस बात पर सहमति जताई की भागलपुर से हवाई जहाज सेवा प्रारंभ होना चाहिए। क्योंकि यह भागलपुर की आम समस्या है ।समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हम लोगों ने आप के आंदोलन को देखा व पढ़ा |

Hind bihar,Bhagalpur airport,Airport news,Bihar news,Ghantaghar

भागलपुर की सभी समितियां और संस्थाएं एवं भागलपुर की जनता आपके साथ है। क्योंकि हम लोगों की समस्या यह है कि ,हम लोग एयरपोर्ट से तत्काल एयरपोर्ट का संचालन करवा दें या नए एयरपोर्ट के लिए जगह खोजा जाए। समिति के शिष्टमंडल मैं संयोजक कमल जसवाल ने कहा हमें तत्कालिक हवाई सेवा जारी की जाए, और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए । सहसंयोजक डॉक्टर आनंद मिश्रा ने कहा जो एयरपोर्ट भागलपुर में है, उसका क्या होगा जोकि 205 एकड़ भूमि में व्यवस्थित है ।अतः नए एयरपोर्ट की तैयारी की जाए ,इसके साथ ही पुराने एयरपोर्ट से हवाई सेवा अभिलंब शुरू किया जाए। ताकि भागलपुर के आम लोगों की समस्या का समाधान हो सके। शिष्टमंडल में भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति के कोर सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, प्रोफेसर मनोज सिन्हा ,सोनू घोष, जयनंदन आचार्य ,अशोक गुप्ता ,पवन कुमार साह, इंजीनियर मिथिलेश कुमार, लालू शर्मा, निरंजन साह, नारायण कनोडिया, शंभू कुमार आदि उपस्थिति थे कोर कमेटी के अलावा भागलपुर के प्रबुद्ध जान चंदन कर्ण, कांति पाठक, संगीता तिवारी, डॉ राजीव कुमार साह, विजय यादव, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, प्रोफेसर रोज ,आदि अनेक जनमानस लोग उपस्थित थे।

Hind bihar,Bhagalpur airport,Airport news,Bihar news,Ghantaghar

जिलाधिकारी ने कहा इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हम सरकार को अनुरोध पत्र भेजेंगे। एवं उड्डयन मंत्री के साथ जो भी वार्ता होगी उस का रिक्वायरमेंट को पूरा करने का प्रयास करूंगा ।ताकि भागलपुर की जनता के लिए वायुयान सेवा उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में  भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति की एक शिष्टमंडल दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है |

आज  उड्डयन मंत्री भारत सरकार माधवराव सिंधिया के साथ बैठक रखी गई है | इस बैठक में कोर कमेटी की ओर से प्रतिनिधि करने कमल जसवाल ,

डॉक्टर आनंद मिश्रा,

प्रोफेसर सुरेश प्रसाद यादव,

अभय कुमार घोष,

लालू शर्मा एवं जयनंदन आचार्य के साथ भागलपुर के सांसद  अजय कुमार मंडल रवाना हुए हैं

ताकि भागलपुर के लिए जो संघर्ष समिति हवाई सेवा के लिए कार्य कर रही है ,भागलपुर की जनता को उसका लाभ जरूर मिले।

 

Vedio news के लिए LINK पर click करें ।

https://youtube.com/c/HindBihar

 

ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज भागलपुर

img 20220325 wa0137

 

ईस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज, भागलपुर की वर्त्तमान कार्यकारिणी ने  अशोक भिवानीवाला की अध्यक्षता में आगामी सत्र 2022-25 की कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव उप समिति का गठन करते हुए चेम्बर के ही आजीवन सदस्य गिरधारी लाल केजरीवाल  को चुनाव उपसमिति का संयोजक मनोनीत किया।

गिरिधारी लाल केजरीवाल ने अपने सहयोगियों में  हरि प्रसाद शर्मा एवं  सुनील जैन को जोड़ते हुए चुनावी प्रक्रिया की शुरूआत की लगातार 30 दिनों की कड़ी मेहनत से चेम्बर के चुनाव को सम्पादित किया।

हम, सभी चुनाव पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देते हैं। जिस तरह की अफवाहों का दंश उन्होंने झेला एवं तपती लहरों में चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। हम सबों के द्वारा अनेकानेक बातें समिति तक पहुँचायी गयी।

जिसको दरकिनार करते हुए अपना कर्त्तव्य निर्वाह किया। कुछ प्रत्याशियों के कुछ चेम्बर सदस्यों के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चुनाव समिति के सदस्यों के प्रति व्हाट्सएप किया गया। जिसकी हम भरपूर निन्दा करते हैं। जिन सदस्यों के द्वारा पुर्नमतगणना का मांग किया गया, चुनाव उपसमिति ने उनकी मांगों को पूरा किया एवं पूर्णरूपेण उन्हें संतुष्ट किया।

चुनाव पूर्णरूपेण निष्पक्ष हुआ। मतों की गणना भी सही पाई गयी। हम सभी प्रत्याशी, चुनाव उपसमिति के सभी कार्यों से पूर्ण रूपेण संतुष्ट हैं। पुनः हम सभी चेम्बर सदस्य चुनाव उपसमिति के संयोजक एवं उनके सहयोगियों का तहे दिल से आभार व्यक्त हुए धन्यवाद देते हैं।