बिहार सरकार ने जारी किया नंबर |Ambulance|Fire Brigade|Police Control Room|

किसी तरह का कहीं आग लग जाए या कहीं अपराध हो या फिर एंबुलेंस की जरूरत हो तो बिहार सरकार ने लांच किया एक नंबर 112

किसी तरह का कहीं आग लग जाए या कहीं अपराध हो या फिर एंबुलेंस की जरूरत हो तो बिहार के लोग बुधवार से आपातकालीन सेवा के तौर पर डायल 112 पर फोन कर सकेंगे |

मुख्य मंत्री ने किया 112 नंबर को लॉन्च
मुख्य मंत्री ने किया 112 नंबर को लॉन्च

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा  बिहार में आपातकालीन सेवाओं

डायल 112
डायल 112

के लिए एकीकृत नंबर 112 को बुधवार को सुबह 11:30 बजे लांच कर दिया गया है |

डायल 112 को हरी झंडी दिखाते आईपीएस अधिकारी
डायल 112 को हरी झंडी दिखाते

खास बात यह है कि करीब 7000 पुलिसकर्मी लोगों को आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगाए गए हैं इसमें

सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी है एसपी रैंक के दो अफसरों को भी लगाया गया है|

आई जी ,एस एस पी , सिटी एस पी
आई जी ,एस एस पी , सिटी एस पी

आईजी वायरलेस इसे मॉनिटरिंग करेंगे पटना में डायल 112 के तहत कुल 108 राज्य भर में पहले चरण में कुल 400 गाड़ियां 24 घंटे मूव करेगी | दरअसल इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम यानी डायल 112 कि बुधवार से विधिवत शुरुआत हो गई है |

img 20220707 wa0002

डायल 112 आपातकालीन सेवा है | अब बिहार में भी पुलिस फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा के लिए भी सिर्फ यही एक नंबर होगा|
बिहार पुलिस रेडियो परिसर में बना कमांड सेंटर | यह सेवा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होगी कॉल टेकर्स के तौर पर 270 महिला सिपाही को प्रशिक्षित किया गया है|  जो कॉल रिसीव करेंगी| प्रत्येक पाली में 90 महिला कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगी | 24 सब इंस्पेक्टर डिस्पैच का काम करेंगे |  तथा निर्णय लेंगे कि कॉल कहां फॉरवर्ड करना है |

img 20220707 wa0000

700 इंस्पेक्टर स्तर के ऑफिसर सुपरवाइजर होंगे | केस को क्लोज करने का निर्णय लेंगे |
डायल 112 पर जैसे ही किसी पीड़ित के द्वारा कॉल किया जाएगा तो वह स्वतः कंप्यूटर में एक मामला रजिस्टर्ड होगा,तथा एक यूनिक आईडी जनरेट होगा सूचना पीड़ित के पास भी जाएगी |

Live देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click करें |

Leave a Comment