B.Ed कॉलेज के एनएसएस वालेन्टियर्स ने बाँटे मास्क सैनिटाइजर

 

पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगा कोठी चंपानगर भागलपुर में एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 5 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक आयोजित किया गया है।

img 20220108 wa0014

कार्यशाला के चतुर्थ दिवस महाविद्यालय के प्राध्यापक हरेन्द नाथ पाण्डेय  एवं डा० रोशन कुमार सिन्हा ने के बारे में महाविद्यालय के एन एस एस वालेन्टियर्स को विस्तृत जानकारी दी

img 20220108 wa0018

साथ ही बचाव हेतु सुझाव दिया गया।
एन एस एस वालेन्टियर्स ने मोहनपुर गाँव में लोगों को Omicrown से बचाव संबंध में जानकारी दी एवं सेनिटाइजर एवं सर्जिकल मास्क का वितरण किया गया

img 20220108 wa0019

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अजीत कुमार पाण्डेय एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश कुमार पाल तथा समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे

img 20220108 wa0015

उक्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया गया

Leave a Comment