एलआईसी ( LIC) के पैसे लेने बुलाये गये महिला को तेतरी गाँव में बनाया बंधक
नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गाँव में बंधक बनाई गई महिला को नशीली दवाइयों का ओवरडोज दिया गया था ।
महिला खरीख के छोटी अठगामा गाँव की रहने वाली है ।
जानकारी के अनुसार महिला विमला देवी को गुरुवार के दोपहर बाद यह कह कर बुलाया गया कि उसका एलआईसी LIC का टाइम पूरा हो गया है । पैसे तेतरी गांव में दिए जाएंगे ।
विमला देवी अपने 20 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के साथ तेतरी गाँव पहुंची ।
तत्पश्चात दोनों माँ और बेटे को बंधक बना लिया गया ।
इधर देर शाम विमला देवी अपने घर नहीं पहुंची तो पड़ोसियों ने खोज बिन करने लगे ।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि विमला देवी और उसके पुत्र तेतरी गाँव में है ।
बड़ी संख्या में ग्रामीण तेतरी पहुंचकर विमला देवी को , वह जहां बंधक बनाकर रखी गई थीं ।
उस जगह का ग्रामीणों ने घेराव कर पुलिस को सूचित कर दिया मौके पर पहूंची । नौगछिया पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने विमला देवी को मुक्त कराया ।
जबकि उसके पुत्र प्रकाश कुमार का पता नहीं चल पाया ।
जिस घर से विमला देवी को बरामद किया गया वहां एक लड़की और एक महिला भी मौजूद थी । पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है ।
सूचना के अनुसार पुलिस ने देर रात नवगछिया थाने में तेतरी गाँव के एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है !