बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के जन्मदिन पर पूर्णिया स्थित आवास पर पहुंचे चिराग पासवान ।
पूर्णिया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के जन्मदिन पर शुरू हुई सियासत। पूर्णिया पहुंचे लोजपा नेता चिराग पासवान । रात्रि विश्राम भोला पासवान शास्त्री के घर पर । इस पर बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा । भोला पासवान शास्त्री के परिजन की लोजपा नेता चिराग पासवान के पिता ने कभी सुधि नहीं ली। और ओछी राजनीति करने के लिए रात्रि विश्राम करने आ गए।
इसी पर पलटवार करते हुए लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा । कि मंत्री लेसी सिंह आखिर क्यों नहीं उनके घर रात गुजारी है ।क्या उनके नेता नीतीश कुमार कभी किसी गरीबों के घर पर रात गुजारे हैं। उन्हें गरीबों की चिंता नहीं है। वहीं दूसरी तरफ भगवान राम के चरित्र पर सवाल उठाने वाले जीतन राम मांझी के बारे में चिराग ने कहा । कि देवी देवताओं के चरित्र पर सवाल उठाना विकास के मुद्दे को भटकाना है। राम का चरित्र पुरुषोत्तम का है । और रहेगा । यह वे लोग हैं जो विकास की बात ना कर भगवान के नाम पर राजनीति करते हैं। वही चिराग पासवान ने समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज पर कोर्ट के फैसले आने के बाबत कहा । कि गलत लोगों को सजा जरूर मिलनी चाहिए । चाहे वह सांसद हो या आम लोग कोर्ट का फैसला जो भी आएगा । बेहतर आएगा !