बगीचा से 110 बोतल विदेशी शराब बरामद

मधुसुदनपुर ओपी क्षेत्र के कौआकोली रामबाग बगीचा से एएलटीएफ टीम और मधुसूदनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है।

screenshot 20220205 201027 gallery

जानकारी के अनुसार एएलटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त बगीचे में शराब का बड़ा कारोबार संचालित होता है। सूचना के सत्यापन के लिए थाना पुलिस के साथ कार्रवाई में सफलता मिली।

screenshot 20220205 200949 gallery

मौके से ऑफिसर्स चॉइस ब्लू ब्रांड की 32 और रॉयल झारखंड ब्रांड की 78 बॉटल विदेशी शराब के साथ एक कट्टा, तीन कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया है।

screenshot 20220205 201038 gallery

हालांकि, कारोबारी फरार होने में सफल रहा। पुलिस टीम में एएलटीएफ प्रभारी प्रमोद साह, शंभू कुमार, एएसआई चुनचुन राम सहित पुलिस जवान थे।

screenshot 20220205 200928 gallery

 

Leave a Comment