“नालंदा की दर्दनाक रात: एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, ट्रैक्टर ने ली दो जिंदगियां”

 हादसे ने ली दो जिंदगियां, गांव में पसरा मातम
नालंदा जिले के बिन्द थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पिता और पुत्र दोनों की जान ले ली। यह हृदयविदारक घटना बिन्द थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास घटी। मृतकों की पहचान जहाना गांव निवासी 75 वर्षीय बृजेश पांडे और उनके 40 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार पांडे के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया और हर आँख नम हो गई।

मवेशी लाते वक्त हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, बृजेश पांडे और उनके पुत्र राजेश कुमार भैंस के बच्चे को खरीद कर वापस घर लौट रहे थे। जब वे बिन्द चौक से करीब 500 मीटर दक्षिण की ओर एक पेट्रोल पंप के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर ने राजेश कुमार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

 बेटे को बचाते हुए पिता भी चपेट में आए
जब पिता बृजेश पांडे ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की कोशिश की, तो वह ट्रैक्टर लेकर तेज रफ्तार में भाग गया। इस दौरान ट्रैक्टर के झटके से बृजेश पांडे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें बिन्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। यह हादसा पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूटा।

 एक साथ निकली दोनों की अर्थी, टूटा परिजनों का सब्र
जैसे ही घटना की खबर परिजनों को मिली, वे घटनास्थल पर दौड़ पड़े। शवों को देखकर घर में कोहराम मच गया। पिता और पुत्र की अर्थी एक साथ बुधवार को गांव से उठी, और इस दृश्य को देखकर हर कोई भावुक हो गया। यह क्षण गांववालों के लिए अत्यंत पीड़ादायक रहा, जिसने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया।

 पुलिस कर रही जांच, आरोपी फरार
बिन्द थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि ब्रजेश पांडे की मौत इलाज के दौरान हुई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment