प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में अव्यवस्था की एक और तस्वीर सामने आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, पांटून पुल संख्या 19 को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि इसी पुल से पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां बेरोक-टोक आ-जा रही हैं। इस भेदभाव से नाराज जनता ने मौके पर नारेबाजी शुरू कर दी है।
पुल बंद, जनता में गुस्सा
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुल नंबर 19 जाने पर उन्हें पुल नंबर 17 जाने को कहा गया और फिर वहां से दोबारा वापस लौटना पड़ा। कई घंटे पैदल चलने के बाद थक चुके श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ के बढ़ने से शास्त्री ब्रिज पर भी भारी जाम लग गया। बावजूद इसके, पुलिस और मेला प्रशासन पूरी तरह लाचार नजर आया।
नो व्हीकल ज़ोन में प्रशासन की गाड़ियां
घटना के दौरान कुछ लोगों ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि प्रशासन की गाड़ियां पुल से गुजर रही थीं। विरोध बढ़ने के बाद गाड़ियां वापस भेज दी गईं। पुलिसकर्मी ने सफाई दी कि गाड़ियों को मेले में अनुमति नहीं है, लेकिन लोगों का कहना है कि नो व्हीकल ज़ोन का नियम सिर्फ 4 फरवरी तक था। इसके बाद भी प्रशासन की गाड़ियां पुल से गुजरीं, जिससे हालात बिगड़ गए।