GST परिषद ने टेक्सटाइल (textile) पर GST को 5% से बढ़ाकर 12% नहीं करने का सर्वसम्मति से फैसला किया ।
इस फैसले से आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि जूते चप्पल पर टैक्स बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया गया ।
इस फैसले का इस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भागलपुर ने स्वागत किया है।वहीं उन्होंने इस फैसले को वक्त की जरूरत बताया है।
चेम्बर अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला ने इस फैसले का बिहार भर के व्यापारियों की और से स्वागत करते हुए कहा कि। इससे बिहार के लाखों कपड़ा एवं फुटवियर व्यापारियों को राहत मिलेगी ।जो पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बेहद तनाव की जिंदगी जी रहे थे।
नए साल में जूते चप्पल हो सकते हैं महँगे ।
यह फैसला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अहम बैठक में हुई। यह बैठक जनवरी में होने वाली थी 1000 से नीचे के रेडीमेड कपड़ों और जूतों पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया था ।
आपको बता दे पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने जूतों पर टैक्स 5 फ़ीसदी से बढ़ाकर 12 फ़ीसदी करने के फैसले को वापस लेने की अपील की है !