अभिभावक एवं शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया |parents teachers meeting

img 20221020 wa0003

  भागलपुर:- कन्या मध्य विद्यालय मिरजानहाट भागलपुर में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, निपुण बिहार मिशन अंतर्गत अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी, माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आए हुए सभी अभिभावकों का बाल संसद के सदस्यों द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत । इसके बाद बच्चियों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुत … Read more

सरकार के दावों का पोल खोल दी यह तस्वीर

img 20221020 wa0002

भागलपुर  सबौर गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि   देखी जा रही है जिस से गंगा के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही सरकारी कर्मचारी हो या छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चे जो खास कर स्कूल या कॉलेज को जाते हैं सबसे ज्यादा परेशानियों का … Read more

बिहार कृषि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस : Bihar Agriculture university

capture 2022 08 05 15.39.47

 

पोषक अनाजों की खेती को बढ़ावा देने हेतु किसान – वैज्ञानिक – कृषि पदाधिकारी का हुआ समागम

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया

भागलपुरबिहार कृषि विश्वविद्यलय सबौर का आज 13 वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया जाएगा।

Bihar agriculture university
Bihar agriculture university

वही विशिष्ठ अतिथि के रुप में कृषि विभाग बिहार सरकार के सचिव डॉक्टर एन सरवण कुमार थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉक्टर अरुण कुमार ने किया। साथ ही पोषण अनाजों की खेती को बढ़ावा देने हेतु किसान वैज्ञानिक और कृषि पदाधिकारी समागम का भी आयोजन किया गया।

कृषि मंत्री का स्वागत
कृषि मंत्री का स्वागत

वहीं बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि स्थापना के बीते 12 वर्षों में इस विश्वविद्यालय ने शिक्षा , शोध , प्रशिक्षण प्रसार एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में युगांतकारी उपलब्धियां दर्ज कराई है । स्थापना के दिन जहाँ इस विश्वविद्यलय के प्रशानिक नियंत्रण में मात्र चार महाविद्यालय थे वहीं आज राज्य सरकार के सहयोग एवं विश्वास से अब इसके प्रशानिक नियंत्रण में 09 महाविद्यालय 12 अनुसंधान केन्द्र एवं 22 कृषि विज्ञान केन्द्र हैं

स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर स्कूल ड्राप आउट युवाओं के लिए सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ, स्मारिक का विमोचन , नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन , पोषक अनाजों के प्रति जागरूकता हेतु किसान – वैज्ञानिक- कृषि पदाधिकारी का समागम , पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समागम कार्यक्रम में डॉ संगप्पा , हैदराबाद, आइ.आइ.एम.आर, डॉ श्वेता मिश्रा, आर.पी.सी.ए.यू. पूसा , प्रो जेडए हैदर, बिहार कृषि विवि, रांची उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में 38 जिलों के कृषि पदाधिकारी सहित सौ से अधिक किसानों ने भी भाग लिया।

बीपीएससी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक |BPSC Exam|

Bpsc,Exam,2022,May

08 मई को आयोजित होने वाली बीपीएससी की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

भागलपुर :- 8 मई रविवार को आयोजित होने वाली बीपीएससी /BPSC  परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा भवन में कई अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिसमें बीपीएससी /BPSC परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई । BPSC/ बीपीएससी की आयोजित परीक्षा रविवार 8 मई को सुनिश्चित है, जिसमें 55 केंद्रों पर 27 हजार परीक्षार्थी उपस्थित होंगे। जिसको लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी कर ली गई है |

दंडाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।इस बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे डीडीसी प्रतिभा रानी ,एसडीएम धनंजय कुमार, डीटीओ परवेज अख्तर, डीएसपी प्रकाश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के अलावे सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं सभी 55 केंद्रों के केंद्राधीक्षक मौजूद थे।

बिहार सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग | Free Goverment Tution

img 20220428 wa0004

 

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र टीएमबीयू के तहत बिहार सरकार द्वारा स निशुल्क कोचिंग का हुआ उद्घाटन

बिहार सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग के तहत बीपीएससी एवं एसएससी की तैयारी के लिए कुशल शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा ओबीसी के 60 छात्रों को मार्गदर्शन

 

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्राक प्रशिक्षण केंद्र में बिहार सरकार द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग का आयोजन किया गया है।

बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग
बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग

इसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के तहत् बीपीएससी और एसएससी की तैयारी के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन देते हुए छात्रों के सत्र की पढ़ाई के साथ-साथ उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत हुआ। एसडीओ धनंजय कुमार ने अपने संबोधन में अपना अनुभव साझा किया और कहा यहां के जितने बच्चे हैं सबों में ऊर्जा है। और उम्मीद है अच्छा मार्गदर्शन रहेगा तो बच्चे बीपीएससी और एसएससी क्रैक करेंगे |

बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग सेंटर
बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग सेंटर

बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग  कार्यक्रम में भागलपुर के एसडीओ धनंजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव, विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गजाधर मंडल, रवि भूषण चौधरी, प्रोफेसर अरविंद कुमार साह ,प्रोफेसर विजेंद्र कुमार के अलावे एवं सभी शिक्षक व दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

CBSE की मान्यता प्राप्त हुई

screenshot 20220323 003949 gallery

भागलपुर नाथनगर के दरियापुर साहिबकोठी स्थित संत पॉल्स अकैडमी st.pauls academy को दिल्ली सीबीएसई /CBSE से मान्यता प्राप्त हुई |

इसको लेकर संत पॉल्स अकैडमी st.pauls academy के सचिव Dr.vaisal Michael Quadres ने कहा कि स्कूल को दिल्ली सीबीएसई / CBSE से मान्यता मिलने से क्षेत्र के छात्रों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पाएगी

जबकि अभिभावकों को भी अपने बच्चों की माध्यमिक स्तर की पढ़ाई सीबीएसई CBSE pattern के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी वही स्कूल की principal cathlen ealine quadres  स्कूल परिवार और अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार जताया

Vedio के नीचे दिए गए ब्लू Link पर click करें ।

https://youtu.be/2Xu6bLk63u8

इंटर परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर

final logo

सूत्रों के मुताबिक एक बड़ी खबर 17 मार्च तक जारी हो सकता है इंटर का रिजल्ट |

बिहार बोर्ड बहुत ही तीव्र गति से रिजल्ट की तैयारी में जुट गई है

टॉपर्स वेरीफिकेशन होना शुरू हो सकता है अब । इंटर परीक्षा में इस बार लगभग 16 लाख 48000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे ।

यह परीक्षा फरवरी माह के पहले सप्ताह से 14 फरवरी तक हुई थी।

और भी खबरों के अपडेट के लिए निचे दिए facebook लिंक को Like करें । youtube लिंक को Subscribe करें ।

https://www.facebook.com/hindbihar/

 

https://youtube.com/c/HindBihar

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस |बेटी बचाओ, बेटी पढाओ

img 20220309 wa0001

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
मातृ संगोष्ठी

दुनिया भर में हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है।

महिला दिवस के नाम से ही जाहिर है कि ये दिन महिलाओं को समर्पित है

महिला दिवस के बहाने हम देश-दुनिया की ऐसी महिलाओं को याद करते हैं जिन्होंने वैश्विक पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस खास दिन को मनाने का मकसद उन महिलाओं की उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना हैं।

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ

भारतीय महिलाओं को नए भारत के उभरते परिदृश्य में एक सशक्त हस्तक्षेप के रूप में देखने के पर्याप्त कारण हैं। महिलाओं से जुड़े नियम, कानून, संवैधानिक प्रावधान, मीडिया, सरकार की नीतियां व कार्यक्रम, पंचायतों व विधान सभाओं तथा संसद में उनका प्रतिनिधित्व, जेंडर बजटिंग, उद्यमिता व कौशल विकास कार्यक्रम तथा बैंकिंग एवं लघु ऋण योजनाएं, स्व-सहायता समूह और मनरेगा जैसे प्रयास मिल-जुलकर महिलाओं के नए भारत में मददगार बने हैं।

img 20220309 wa0003
महिला दिवस पर दीप प्रज्वलित करते महाविद्यालय के प्राचार्य अजीत पाण्डे

इस अवसर पर पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगाकोठी चम्पानगर भागलपुर में एक दिवसीय विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बहन ब्रह्माकुमारी निर्मला, ब्रह्माकुमारी रुपाली, श्रीमती बबीता मोदी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डा०उलूपी झा , प्रोफेसर महेश कुमार , महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अजीत कुमार पाण्डेय जी उपस्थित रहे।

बेटी बचाओ,बेटी पढाओ,महिला दिवस,वीमेन'स डे,Women's day
कार्यक्रम की शुरुआत श्री राजीव शुक्ल जी ने अतिथि परिचय से एवं विषय प्रवेश श्रीमती सरिता कुमारी जी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रान्त प्रमुख श्रीमती बबीता जी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सभी महिलाओं को अवसर देती है कि वह पूर्व के कार्यों से सबक सीख कर भविष्य के लिए नवीन संकल्प लें। उन्होने बताया कि पूरे भारत में आज महिलायें हर क्षेत्र में चाहे सेवा, प्रशासन, स्वास्थ्य शिक्षा , पुलिस, विज्ञान हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया हैं।
बहन ब्रह्माकुमारी निर्मला जी ने इस दिवस की बधाई देते हुए कुछ प्रेरणादायक प्रसंग के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित किया एवं बेटियों के सशक्तिकरण के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था के तरफ से संचालित हो रहे कार्यक्रमों का जिक्र किया।
ब्रह्माकुमारी रुपाली जी ने आज के दिन की बधाई देते हुए बताया की यह बहुत गर्व का दिन हैं। उन्होने बताया कि हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए, हजारों बूंद चाहिए सागर बनाने के लिए, परन्तु केवल एक नारी ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए।

कार्यक्रम के अगले वक्ता के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, लोक कला की निधि, अंग गौरव एवं मंजूषा कला की हस्ताक्षर डा० उलूपी झा ने बताया कि प्राचीन काल से ही भारतीय महिलाओं की योग्यता का डंका पुरे विश्व में बजा है। उन्होने बताया कि वेद में भी अंकित है कि जहाँ नारी की पूजा होती हैं वहां देवताओ का निवास होता है।

बेटी बचाओ,बेटी पढाओ,महिला दिवस,वीमेन'स डे,Women's day

वर्तमान समय में नारी हर क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर सुशोभित है। अभी आवश्यकता है कि जो क्षेत्र अभी पिछड़े है वहां की महिलाओं को भी मुख्य धारा में शामिल करना है।
कार्यक्रम के अगले वक्ता प्रोफेसर महेश कुमार जी ने प्राचीन समय से वर्तमान तक महिलाओं के अभूतपूर्व योगदान के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा सुनहरे भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अन्तिम चरण में महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अजीत कुमार पाण्डेय जी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया। डा० अजीत कुमार पाण्डेय जी ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी उपस्थित अतिथि, आचार्य, एवं छात्राध्यापकों को धन्यवाद दिया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

बिहार में प्रधानाध्यापक नियुक्ति ।बीपीएससी।BPSC

final logo

  बिहार में प्रधानाध्यापक नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू। BPSC ने जारी किया नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन। आज से 28 मार्च तक दिया जा सकेगा आवेदन। उच्च माध्यमिक स्कूलों में 6421 पदों पर होनी है नियुक्ति।

छात्रों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम में मिला प्रमाण पत्र

img 20220303 wa0002

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना आन्तर्गत 33 अभ्यार्थियों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर मिला प्रमाण पत्र । दिनांक 03/03/2022 को यूको आरसेटी भागलपुर में 15 दिन के  प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र यूको बैंक उपअंचल प्रबधक निरुपम रॉय, जिला अग्रणी प्रबंधक भागलपुर  मोना कुमारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भागलपुर संजय कुमार वर्मा,  विश्वकांत शर्मा … Read more