Bhagalpur में NPA वसूली अभियान तेज़, डिफॉल्टर्स पर बैंक की सख्त कार्रवाई

भागलपुर: बैंक ऑफ इंडिया की भागलपुर शाखा ने एनपीए वसूली अभियान के तहत सबौर शाखा के डिफॉल्टर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस अभियान में बैंक की ओर से लॉ ऑफिसर शिवम कुमार, एडवोकेट के.के. झा और सबौर शाखा प्रबंधक बेद प्रकाश ने मोर्चा संभा

whatsapp image 2025 02 04 at 22.46.21 7f60bc0e

 

कार्यवाही के दौरान मो. रेहान, पुत्र मो. नूरहान को गिरफ़्तार किया गया। बैंक अधिकारियों के अनुसार, गिरफ़्तारी के बाद ऋण की बकाया रकम चुकाने पर उन्हें सबौर थाना से रिहा कर दिया गया।

बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एनपीए बकायादारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए साफ़ कर दिया है कि वसूली के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही अन्य डिफॉल्टर्स पर भी कार्रवाई होगी।

whatsapp image 2025 02 04 at 22.46.22 39cb3d75

उच्चाधिकारियों ने बताया कि यह कदम बैंक के बढ़ते एनपीए संकट को रोकने के लिए उठाया गया है। उन्होंने बकायादारों से अपील की कि वे समय रहते अपने बकाये का निपटारा करें, अन्यथा उन्हें भी कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

 

Leave a Comment