BAPS Johannesburg हिंदू मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, South Africaके उपराष्ट्रपति हुए शामिल

जोहान्सबर्ग के नॉर्थराइडिंग में बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। यह मंदिर दक्षिणी गोलार्ध का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है। इस ऐतिहासिक अवसर पर बीएपीएस के वैश्विक आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य महंत स्वामीमहाराज के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा हुई।

thekanpurai 1886424057635037462

समारोह में दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल माशातिले भी शामिल हुए। उन्होंने मंदिर के बहुसांस्कृतिक और अंतरधार्मिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मंदिर दक्षिण अफ्रीका की सांस्कृतिक विविधता को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान महंत स्वामीमहाराज से मुलाकात कर उन्होंने मंदिर की स्थापना को आपसी समझ और सहयोग को बढ़ाने वाला कदम बताया।

thekanpurai 1886433414812705188

बीएपीएस द्वारा 12 दिवसीय होप एंड यूनिटी फेस्टिवल का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें भारतीय और अफ्रीकी परंपराओं के गहरे संबंधों को दिखाया जाएगा। 5.9 हेक्टेयर में फैला यह मंदिर न केवल हिंदू धर्म और आध्यात्मिकता का प्रतीक है बल्कि कई धर्मों के बीच संवाद को भी बढ़ावा देता है। इसके निर्माण में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने समर्पण के साथ योगदान दिया है।

baps 1885610692889223433

Leave a Comment