Fatehpur में बड़ा रेल हादसा टला, दो मालगाड़ियों की टक्कर से मची अफरातफरी

फतेहपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आमने-सामने आ गईं और टकरा गईं, जिससे एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के चलते इलाके में हड़कंप मच गया।

gi7h9ambyaauqzd

हादसे में ट्रेन के चालक और सहचालक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर के पास हुई।

gi7ojwlaeaallzh

Leave a Comment