भागलपुर मे 28 मई को बाल विधान सभा का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ भागलपुर के बच्चे इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इसको लेकर जिला स्कूल प्रांगण में डीईओ संजय कुमार की अध्यक्षता में कई शिक्षकों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीईओ संजय कुमार ने कहा कि अपने भागलपुर मे आगामी 28 मई को विधानसभा अध्यक्ष का कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसमें स्कूली बच्चे ही विधानसभा के रोल प्रदर्शित करेंगे। एमएलए और मंत्री जैसे किरदार की सभी बच्चे प्रस्तुति देंगे। साथ ही विधानसभा सत्र के कार्यक्रम में बच्चे सरकार और विपक्ष का भी रोल अदा करेंगे। वहीं डीआईओ ने यह भी कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संसदीय प्रणाली को एक्टिविटी के माध्यम से बेहतर ढंग से बच्चों को समझाना हैं।