दंगल प्रतियोगिता में आएं कई पहलवान

 

भागलपुर : नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोसाईंदासपुर स्तिथ मधु बाबा स्थान के मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजन में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का नाथनगर प्रखंड प्रमुख दुर्गा दयाल, नाथनगर पूजा समिति अध्य्क्ष पप्पू यादव, ग्राम पंचायत गोसाईंदासपुर के पंचायत समिति सदस्य संजय यादव, पूर्व पंसस तारकेश्वर झा व अशोक कुमार राकेश ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।

दंगल में भाग लेते पहलवान

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नाथनगर प्रखंड प्रमुख दुर्गा दयाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से इलाके के पहलवानों को प्रेरणा मिलती है और कहा कि कुश्ती से लोग स्वस्थ भी रहते हैं। कार्यक्रम के पहले दिन बिहार व यूपी के विभिन्न जिलों के 15 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाए। पहला मुकाबला बनारस के शमशेर पहलवान और खगड़िया के रौशन पहलवान के बीच हुआ, जिसमे दोनो के बीच बराबरी का मुकाबला रहा।

 

Waching vedio

https://youtu.be/5CVzXZkvBTw

Leave a Comment