बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू की जाए : चिराग पासवान

बीते 15 जनवरी को हुए सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके में जहरीली शराब कांड में मरने वालों का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा

सोमवार को मरने वालों की आंकड़े 13 तक पहुंच गई ।

हालांकि इस जहरीली शराब कांड के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी गूंज सुनाई देने लगी ।

नालंदा पहुँचे चिराग पासवान
नालंदा पहुँचे चिराग पासवान

सोमवार को अगले सुबह लोकसभा सांसद चिराग पासवान दल बल के साथ नालंदा पहुंचे ।जहां उन्होंने मृतक के परिवारों को सांत्वना दिया ।इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराब कानून भी नहीं समहल रहा है ।

img 20220117 wa0001

अब तो उन्हीं के क्षेत्र में जहरीली शराब कांड हो गई । जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। बावजूद  नीतीश कुमार की नींद नहीं खुली । लोक जनशक्ति पार्टी है (रामविलास ) इस जहरीली शराब कांड को लेकर लिखित रूप में राज्यपाल से मांग करेंगे कि बिहार में जल्द ही राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए

मृतक के आश्रित को सांत्वना देते चिराग
मृतक के आश्रित को सांत्वना देते चिराग

क्योंकि अब उचित समय आ गया है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। जो कि बिहार में पूरी तरह से कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है । आखिरकार और कितने मौतों का इंतजार में रुके हुए हैं।

Waching video

https://youtu.be/oM7-rSGKVa4

Leave a Comment