नाथनगर का कुख्यात सत्तार मियां गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट मामले में चल रहा था फरार
बीते 11 अक्टूबर 2021 को नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर गड़कछारी लेन में दो राउंड फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की जान बाल बाल बच गयी थी।
घटना के दिन कुख्यात सत्तार मियां नशे की हालत में चौक पर खड़े होकर सिगरेट पी रहा था। दादागिरी दिखाने के नियत से एक व्यक्ति मो.सलाम के मुंह पर सिगरेट का धुंआ फेंक दिया। विरोध करने पर सत्तार ने कमर से हथियार निकालकर उसके शरीर के ऊपर हथियार तानकर फायरिंग कर दिया जिसमें मो.सलाम नाम के व्यक्ति की जान बाल बाल बच गयी थी।
थाना पहुंचकर मो.सलाम ने लिखित शिकायत पर इलाके के अपराधी मो.सत्तार मियां पर गोली फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया। मामले पर नाथनगर मो.सज्जाद हुसैन ने बताया कि अपराधी मो.सत्तार मियां की गिरफ्तारी नरगा इलाके से गुरुवार शाम को हुई है। अपराधी की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। अपराधी को शुक्रवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।