समाज कल्याण विभाग
( समाज कल्याण निदेशालय )
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 में निकाल उत्तीर्ण होने वाले बिहार राज्य के सामान्य वर्ग के स्थाई निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए
आवश्यक सूचना
राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होने वाले बिहार राज्य के सामान्य वर्ग के स्थाई निवासी महिला अभ्यर्थियों को एकमुश्त ₹100000/-(एक लाख रुपये ) मात्र की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं ।
1.अभ्यार्थी के लिए अहर्ता एवं शर्तें
• बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
• बिहार सरकार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में नहीं आनी चाहिए ।
• संघ लोक सेवा आयोग,नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा ( प्रारंभिक) परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होना चाहिए ।
• किसी भी अभ्यर्थी को इस [संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक ) परीक्षा ] योजना का लाभ एक ही बार देय होगा ।
• पूर्व से किसी भी सरकारी / लोक उपक्रम / राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत / नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा ।
2. आवेदन की प्रक्रिया :-
समाज कल्याण विभाग के विभागीय वेबसाइट website : (https://state.bihar.gov.in/socialwelfare)
पर उपलब्ध है ।
अधिक जानकारी हेतु मोबाइल संख्या 9955998003 पर संपर्क किया जा सकता है ।
निदेशक,
समाज कल्याण निदेशालय
PR-08511(SWD)2021-22