जुलूस के दौरान हुई घटना के बाद नवगछिया एसपी का आया बयान
बिहार – भागलपुर के नवगछिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए घटना के बाद नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने बयान जारी किया है , नवगछिया एसपी ने कहा कि मीडिया में बम विस्फोट चलाया जा रहा है लेकिन पटाखा फटा था जिससे बच्ची घायल हुई है, उसका जे.एल.एन.एम.सी.अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है। लड़की के बेहतर इलाज के दिशा निर्देश दिए गए है। बता दें कि आज नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया बाजार में मुहर्रम जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल किसी असामाजिक तत्व ने पटाखा फोड़े थे जिससे पास में खड़ी राधा नाम की16 वर्षीय लड़की की आँख में लगी जिससे वो जख्मी हो गयी, आनन-फानन मे उसेसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लेके गए थे लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर जे एन एम सी एच अस्पताल भेजा गया। भागलपुर एलएनएमसीएच में घायल बच्ची का इलाज किया जा रहा है।