अब थाने में बनेगा आत्मनिर्भर फंड बिहार पुलिस की जरूरते होगी पूरी

थानों को तीन श्रेणियों में बांटकर प्रतिमा सभी जरूरी चीजों के खर्च की निर्धारित की गई राशि ।

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इससे संबंधित विस्तृत पत्र जारी कर दिया है राज्य के सभी थानों में करीब

  •  400 थाने श्रेणी A में रखा गया है
  • 450 थाने श्रेणी B  में रखा गया है
  • 200 थाने श्रेणी c में रखा गया है

इस व्यवस्था को थाना स्तर पर शुरू करने का मकसद सभी तरह के छोटे-छोटे खर्चा को समुचित तरीके से प्रबंधन करना है

बिहार पुलिस थाने में बनेगा आत्मनिर्भर फंड

खर्चा के लिए पहले थाने को वाउचर बनाकर जिलों को देना पड़ता था वहां से पास होने के बाद ही इसके लिए राशि मिल पाती थी इसमें काफी समय भी लगता था और कई बार फंड की कमी कह कर जिला स्तर से मना कर दिया जाता था

  • सभी थानों में 31 तरह के खर्चे में इस राशि का होगा उपयोग सभी जिलों के एसपी को दिया गया इसका अधिकार

खिड़की दरवाजा मरम्मत एवं साफ-सफाई प्रिंटर कार्टेज की खरीददारी फोटो कॉपी बाइंडिंग बोर्ड लिखाई वाटर प्यूरीफायर से लेकर गवाहों को न्यायालय तक लाने ले जाने में होने वाला वाहन खर्च शांति समिति की बैठक में खर्च लावारिस लाश को उचित वाहन से सम्मान पूर्वक ले जाने का खर्च छापेमारी में जरूरत पड़ने पर किराए में लेने के लिए वाहन राष्ट्रीय पर्व का आयोजन समिति से सभी कार्यों में इसी फंड के माध्यम से राशि खर्च की जाएगी

बिहार सरकार ने थानों को दुरुस्त रखने और इसकी व्यवस्था समुचित तरीके से बनाए रखने के लिए आत्मनिर्भर फंड की व्यवस्था की है इस मद में सब सभी थानों को अलग से राशि दी जाएगी ताकि वह अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकें

राज्य के करीब 1065 स्थानों को तीन श्रेणियों में विभाजित करके इस फंड का आवंटन किया गया है

Leave a Comment