अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल की मौजूदगी में किया गया मॉक ड्रील
नवगछिया – नवगछिया में एकाएक शुक्रवार को कोरोना संक्रमित रोगी को लेकर सायरन बजाते हुए एंबुलेंस नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच गया।
पहले से ही पीपीई किट पहने और स्वास्थ्य कर्मी तैयार थे। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस से उतारकर कोविड-19 टेस्ट किया गया फिर वार्ड में ले जाकर समुचित इलाज किया गया।
अस्पताल में मौजूद लोगों को लग रहा था की सब कुछ सच में हो रहा है लेकिन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कर्मी और चिकित्सक कोरोना रोगी का समुचित इलाज करने के लिये पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रील) कर रहे थे।
यह पूर्वाभ्यास नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल की मौजूदगी में किया गया । मॉक ड्रिल देखकर अनुमंडल पदाधिकारी ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि तैयारी अच्छी है लेकिन ठीक इसी तरह वास्तविक कोरोना का भी इलाज होना चाहिए.
अनुमंडल पदाधिकारी ने किया कोविड वार्ड अस्पताल का निरीक्षण
मॉक ड्रिल से पहले ही नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोविड वार्ड को स्थापित कर दिया गया था. जानकारी दी गई कि अस्पताल में कुल 30 बेड की व्यवस्था की गई है। सभी बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की गयी है। वार्ड में शौचालय, पेयजल, मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है। सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी कोविड-19 और वहां सभी प्रकार के इंतजामात का जायजा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने ऑक्सीजन उत्पादन इकाई का जायजा लिया।
चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से काम कर रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी ने चिकित्सकों और कर्मियों से किसी भी प्रकार के संसाधनों में हो रही कमी के बारे में भी पूछताछ की जिस पर जवाब मिला कि उन लोगों के पास सभी प्रकार की सुविधा है और वे लोग कोरोना रोगियों का इलाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस क्रम में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ विनय कुमार, डॉक्टर बीबी मंडल, डॉ आदित्य राज, डॉ ज्योत्स्ना झा, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार, परामर्शी अजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, विभाष सिंह, सोनू कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा।
अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने अस्पताल का जायजा लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अनुमंडल अस्पताल में कोरोना रोगियों के लिए 30 बेड की व्यवस्था की गई है। यहां पर 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जो भी कोरोना रोगी अस्पताल में भर्ती होने लायक हैं उन्हें भर्ती किया जाएगा।अनुमंडल अस्पताल कोरोना रोग के इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार है।