अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की अध्यकक्षिका द्वारा आवश्यक पेपर ले जाने पर भरक उठी छात्राएं, सड़क पर घंटों चली आरोप प्रत्यारोप ड्रामा ।
अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास अध्यकक्षिका पर चल रही कार्रवाई के बावजूद हॉस्टल में प्रवेश करते ही छात्राएं भड़क उठी। करीब एक घंटे तक हंगामा कर उन्हें बंधक बनाए रखा। छात्राओं का आरोप है कि उनपर चल रही कार्रवाई के दौरान अध्यकक्षिका को अल्पसंख्यक छात्रावास आने से मना किया गया है। बावजूद इसके वह छात्रावास में प्रवेश कर कुछ कागजात अपने बैग में लेकर जा रही थी। ऐसा देख छात्राओं ने छात्रावास के बाहर सड़क पर अध्यकक्षिका के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उनके साथ कुछ नोक झोंक भी हुई । और कहा जब तक आप बैग खोलकर नहीं दिखाएंगे तब तक आपको नहीं जाने दिया जाएगा। अंत में विवश होकर अध्यकक्षिका को अपना बैग खोलकर छात्राओं को दिखाना पड़ा।
अध्यकक्षिका ने अपने साथ हुई घटना की सूचना अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, नाथनगर अंचलाधिकारी स्मिता झा, नाथनगर इंस्पेक्टर मु. सज्जाद हुसैन, ललमटिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार महिला पुलिस के साथ पहुंचे। बहरहाल छात्राओं के साथ बैठक कर छात्राओं को समझाया बुझाया गया ।अधिकारी ने कहा जब तक किसी दूसरी अध्यकक्षिका को प्रभार नही दिया जाता तब तक ये यहाँ आते रहेगी । छात्राएं इस बात को मानने से इनकार कर दि । और लगभग सभी छात्राओं ने कहा कि इनको यहाँ से हटाया जाए।