अपराधी हुए बेंलगाम

 

गौरीपुर में अज्ञात अपराधियों के द्वारा युवक का सर पर तेज वार , कर दिया हत्या।

भागलपुर सुल्तानगंज अकबरनगर अंतर्गत गौरीपुर ग्राम में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक के सर पर भारी भरकम सामान से हमला कर दिया ।

बीते रात 12 से 2:00 के बीच वारदात को दिया अंजाम ।

मृतक गुंजन राय एक किसान था। अपना खेती बारी कर परिवार का भरण पोषण करता था ।

img 20220125 wa0000

गुंजन राय दो भाई में छोटा था । मृतक की बीते 2 साल पहले किसी कारण वश उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी । मृतक को 3 साल की एक बच्ची भी है। इस घटना को स्थानीय पुलिस को जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिलने पर थाना प्रभारी रंजीत कुमार, दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना से जहां गौरीपुर गांव में दहशत का माहौल है।  वहीं पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Comment